पद्मावती नहीं इस हॉलीवुड फिल्म का होगा 1 दिसंबर को जलवा
मुंबई : पूरे देश में पद्मावती को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. साथ ही इस फिल्म की रिलीज डेट भी पोस्टपोन हो गई. वहीं अब 1 दिसंबर को हॉलीवुड फिल्म वंडर का जलवा होगा. ऑडियंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था. लेकिन इस फिल्म की डेट कैंसिल होने के बाद फैंस को तगड़ा झटका लगा था.
फिल्म ‘वंडर’ 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का डायरेक्शन स्टीफन चबोस्की ने किया है. यह फिल्म आर. जे. पलासियोस के 2012 के उपन्यास पर बेस्ड फिल्म है.
‘वंडर’ में जूलिया रॉबर्ट्स, ओवेन विल्सन और जैकब ट्रेम्बले नजर आएंगे. इस फिल्म की कहानी एक 10 साल के बच्चे (ट्रेम्बले) की कहानी दिखाई गई है, जो चेहरे की विकृतियों के साथ पैदा हुआ है.
यह भी पढ़ें : मणिकर्णिका के सेट पर फिर बुरी तरह घायल हुईं कंगना
जूलिया ने एक बयान में कहा, ‘मैंने अपने बच्चों के साथ यह किताब पढ़ी. मुझे और मेरे बच्चों को यह किताब बहुत पसंद आई. मैं इस किताब को बंद करके नहीं रख सकी. इसमें बहुत अच्छे तरीके से बताया गया है कि लोगों को दूसरे व्यक्तियों के साथ कैसे पेश आना चाहिए. इस किताब ने मुझे हर दिन अच्छे पलों को खोजने और लोगों से अच्छे से पेश आने के बारे में याद दिलाया. मैंने निमार्ताओं से अनुरोध किया की मुझे यह फिल्म करने दें. मैं इस फिल्म में मां का किरदार निभाना चाहती थी.’
इस फिल्म में अपने रोल को निखारने के लिए जूलिया ने काफी रिसर्च की थी.