पाटीदारों को आरक्षण की बात मानी इसलिए हम कांग्रेस के साथ : हार्दिक
अहमदाबाद: गुजरात चुनाव से पहले ही भाजपा के खिलाफ पाटीदारों के नाम पर माहौल बनाने वाले पाटीदार अमानत संघर्ष समिति (पास) नेता हार्दिक पटेल ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि कांग्रेस ने उनकी आरक्षण को मांगों को मान लिया है। सत्ता में आने पर कांग्रेस आरक्षण पर प्रस्ताव लाएगी।
इसके साथ ही कहा कि कुछ वर्गों को जरूरत से ज्यादा आरक्षण दिया गया है। ऐसे में सर्वे करने के बाद जिन लोगों को आरक्षण की जरूरत है, केवल उनको ही ये मिले। हमारी मांगें गुजरात के हित में हैं। पाटीदार समाज को शिक्षा, रोजगार चाहिए।
पाटीदारों को प्रावधानों के मुताबिक तय 50 प्रतिशत से ज्यादा आरक्षण दिया जा सकता है। कांग्रेस से कोई रिश्तेदारी नहीं लेकिन उसने आरक्षण पर हमारी मांगें मानीं। कांग्रेस से हमने टिकट नहीं मांगा है, हमें आरक्षण चाहिए।
इसके साथ ही भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि, वह हमारे उम्मीदवारों को खरीदने की कोशिश कर रही है। निर्दलीय उम्मीदवारों को उसने 200 करोड़ रुपये खर्चकर मैदान में उतारा है।
हार्दिक पटेल ने कहा कि हमने कभी लोगों से कांग्रेस को समर्थन देने को नहीं कहा, लेकिन वे हमारे हितों की बात कह रहे हैं तो यह तय करने का काम हम जनता पर छोड़ते हैं। कांग्रेस अपने घोषणापत्र में विस्तार से इस फॉर्मूले को पेश करेगी।
कांग्रेस के एजेंट बनने के आरोपों पर बोलते हुए हार्दिक पटेल ने कहा कि, मैं गुजरात का एजेंट हूं। मैं न कांग्रेस में हूं और ना ही अगले ढाई साल तक किसी राजनीतिक दल में शामिल होउंगा।।
हालांकि हार्दिक पटेल ने कांग्रेस को खुले तौर पर समर्थन की बात नहीं की लेकिन बीजेपी के खिलाफ मुखर लड़ाई की बात कही। कांग्रेस के बारे में बोलते हुए हार्दिक पटेल ने कहा कि हमने उसके साथ कोई सौदेबाजी नहीं की है। उन्होंने आरक्षण की हमारी मांगों को माना है। इसके विपरीत बीजेपी ने हमारे स्वामिभान पर हमला बोला है। इसके साथ ही हार्दिक ने स्पष्ट कर दिया कि वे किसी भी पार्टी के बैनर तले प्रचार नहीं करेंगे।
आरक्षण का फॉर्मूला
हार्दिक ने कहा कि मैं किसी पार्टी के बैनर के तले प्रचार नहीं करूंगा। इसके साथ ही कांग्रेस-पास के बीच आरक्षण फॉर्मूले पर बोलते हुए कहा कि सेक्शन 31 और सेक्शन 46 के प्रावधानों के तहत पाटीदारों को आरक्षण देने पर कांग्रेस सहमत हो गई है। हार्दिक ने कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में आएगी तो इस आशय का बिल लाएगी।