सल्लू की शादी की डेट फिक्स, बर्थडे से पहले भाईजान चढ़ेंगे घोड़ी
मुंबई। लोगों के फेवरेट भाईजान जल्द ही घोड़ी चढ़ने वाले हैं। लंबे अर्से से हर किसी को सल्लू की शादी का बेसब्री से इंतजार है। सल्लू की शादी घर-घर के डिस्कशन का टॉपिक बन गया है। अब लोंगों के सवालों और इंतजार पर पूर्ण विराम लगाते हुए सल्लू की शादी की डेट सामने आ गई है।
फैंस का इंतजार इस साल के दिसंबर में पूरा होने वाला है। 8 दिसंबर को सल्लू की शादी होने वाली है। सलमान खान की शादी का मुद्दा अभी नहीं बल्कि काफी पहले से चल रहा है। फिल्म इंडस्ट्री से लेकर उनके फैंस और फ्रेंड बस यही जानना चाहते हैं कि आखिर सलमान शादी कब करेंगे या फिर वो शादी क्यों नहीं कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ठाकरे की शरण में भंसाली, रिलीज के लिए हटाने पड़ेंगे ये सीन
लोंगों के इन सभी सवालों के जवाब 8 दिसंबर को मिलने वाले हैं। असल में 8 दिसंबर को सल्लू की शादी नाम की फिल्म रिलीज होने जा रही है।
यह भी पढ़ें: इनोसेंट अबराम बिग बी को समझते हैं आपने रियल बाबा
जीनत अमान, किरन कुमार, असरानी, रज्जाक खान, कश्यप, अर्शिन, रवि पाण्डे, रंजना खटिवाडा़, गौहर खान और संदीप आनंद स्टारर यह फिल्म दबंग सलमान खान की शादी के मुद्दे पर आधारित है। फिल्म सललू की शादी का ट्रेलर लॉन्च हो गया है।
ट्रेलर में जीनत अमान और बाकी स्टार्स भी नजर आए हैं। हालांकि फिलम के ट्रेलर में सलमान नहीं हैं। लेकिन ट्रेलर की शुरुआत से सलमान का पोस्टर और उनकी फिल्मों की क्लिपिंग दिखाई गई हैं।