मौत के बेहद करीब है उत्तर कोरिया का तानाशाह, उठने चलने में हो रही दिक्क्कत!

किम जोंग उनसोल| दुनिया के लिए नासूर और अमेरिका के लिए नाक का सवाल बने किम जोंग उन की सेहत बेहद खराब बताई जा रही है. बीते 2 महीनों से उत्तर कोरिया ने कोई मिसाइल परीक्षण नहीं किया है जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं.

किम जोंग उन की सेहत बेहद खराब!

‘डेली स्टार’ के मुताबिक, हाल ही में आई किम जोंग की कुछ ताजा तस्वीरों में भी इस बात की पुष्टि हुई है. इन तस्वीरों में साफ दिखता है कि किम का वजन काफी बढ़ गया है जिसके बाद उन्हें चलने-फिरने में दिक्कत आ रही है. किम जोंग गठिया, डायबीटीज़, दिल की बीमारी और हाइपरटेंशन से जूझ रहे हैं.

नासा का नक्शा बताएगा 20 सालों में कितनी बदली पृथ्वी

ये तसवीरें कुछ दिन पहले की हैं जब किम अपनी पत्नी के साथ कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स की फैक्ट्री पहुंचे थे. वो ठीक से चल नहीं पा रहे थे और उन्हें बार-बार फोल्डिंग चेयर की जरूरत पड़ रही थी.

अदालत का फैसला लोगों से मेरे रिश्ते कमजोर नहीं कर सकता : नवाज शरीफ

बता दें कि तीन साल पहले पहले भी जासूसों द्वारा तैयार की गई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि तानाशाह किम का वजन 40 किलो बढ़ा है.

LIVE TV