‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ का पहला पोस्टर रिलीज, टाइगर का कूल लुक आया सामने

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2मुंबई : करण जौहर की अपकमिंग फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का पहला पोस्टर लॉन्च कर दिया गया है. इस पोस्टर में टाइगर श्रॉफ स्कूल बैग के साथ नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर को ट्विटर पर शेयर किया गया है. पोस्टर शेयर करने के बाद बॉलीवुड स्टार्स ने टाइगर को बधाई दी. इस लिस्ट में वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे सितारों का नाम शामिल है.

इस फिल्म में टाइगर लीड रोल में नजर आएंगे. करण ने पोस्टर शेयर करते अपने ट्वीट में लिखा है कि, ‘द फ्रेंचाइजी कन्टीन्यूज… कॉलेज ने अपने दरवाजे एक नए स्टूडेंट के लिए खोल दिए हैं.’

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का डायरेक्शन पुनीत मल्होत्रा कर रहे हैं, जिन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्टर को पोस्ट करते हुए लिखा है कि, ‘साल 2018 का सबसे कूल स्टूडेंट आ रहा है.’

यह भी पढ़ें : किम कर्दशियां के बेहद करीबी शख्स ने छोड़ा साथ

टाइगर ने प्रोड्यूसर और डायरेक्टर को धन्यवाद कहते हुए ट्विटर पर लिखा है कि, ‘धन्यवाद करण जौहर सर और पुनीश मल्होत्रा सर कि आपने मुझे सबसे कूल स्कूल में एडमिशन दिया.’

बीते दिनों ऐसी खबरें आई थीं कि इस फिल्म को अब नहीं बनाया जाएगा. लेकिन इस पोस्टर ने सबकी बोलती बंद कर दी.

LIVE TV