‘भगत सिंह वह लौंडा था जिसने खुद अपनी मौत को डिजाइन किया’
नई दिल्ली। शहीद भगत सिंह को लौंड़ा (लड़का) कह कर जानेमाने लेखक-अभिनेता पीयूष मिश्रा घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी कड़ी आलोचना की जा रही है। पीयूष एक कार्यक्रम में पहुंचे थे।
एक कार्यक्रम में पहुंचे अभिनेता पीयूष मिश्रा ने अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ किस्से ऑडियन्स के साथ शेयर किए। इस दौरान उन्होंने शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को अपनी प्रेरणा बताते हुए कहा कि “लोग इन्हें बहुत ही गंभीर समझते थे लेकिन भगत सिंह वह लौंडा था जिसने खुद से अपनी मौत को डिजाइन किया था। भगत सिंह केवल 23 उम्र के थे और इतनी कम उम्र में कौन मरने की होड़ लगाता है।
यह भी पढ़ें : लड़की के एक Tweet से हिला मेरठ प्रशासन, खुद एसएसपी पहुंची घर
पीयूष के इस बयान पर कई लोग आपत्ति व्यक्त कर रहे हैं और उन्हें खूब खरीखोटी सुना रहे हैं। मिश्रा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा “कई सालों से मुझे पीयूष मिश्रा पर संदेह था। ये आदमी मुझे नकली लगता था। अब बोले कौन, जब तक आदमी खुद नंगा होकर नाचने न लग जाए”।
एक ने लिखा “अब पीयूष मिश्रा जैसे जोकर भगत सिह को सर्टिफिकेट देंगे”।
एक ने लिखा “सौ तरह की दिक्कतें तो आदमी झेल ही रहा है। एक अलग ढंग की यह दिक्कत भी रोज देखने को मिल जाती है कि हमारे किसी न किसी प्यारे नायक को अपमानित कर दिया जाता है। रात को नेहरु के चरित्र हनन के हो रहे प्रयासों को देखते हुए सोए और सुबह-सुबह पता चलता है कि किसी पीयूष मिश्रा ने भगत सिंह को लौंडा कहा है। मंच और माइक न जाने किस-किसके हाथ में पहुंच गए हैं”।