दीपिका का सिरदर्द ‘पद्मावती’… सिर कलम करने की कीमत तय, भाजपा नेता ने किया 10 करोड़ का ऐलान

दीपिका का सिरदर्दनई दिल्ली अजीबो-गरीब उलझन में फंसी महान निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’। इसके साथ ही उससे भी बड़ी उलझन में फंसती नज़र आ रहीं मुख्य नायिका का किरदार निभाने वाली दीपिका। उन्हें इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाना इतना भारी पड़ेगा, ये तो शायद उन्होंने कभी सपने में भी न सोचा होगा। खैर बखेड़ा तो बड़ा खड़ा ही हो गया है। अब इसे सियासत की मार कहें या धुरंधर इतिहासकारों का गुबार। पर रिलीज से पहले ही ‘पद्मावती’ पर खटास चढ़ती दिखाई दे रही है।

‘मोदी सरकार में शेर छोड़ गाय से डरने लगे हैं लोग’

ऐसे में बाकियों की तो छोड़िये… केंद्र की सत्ता पर विराजमान सबसे प्रभावशाली पार्टी भाजपा के कुछ मुखर और धुरंधर प्रतिभा वाले दिग्गज नेता भी इसी फेहरिस्त में शामिल नज़र आ रहे हैं।

खबरों के मुताबिक़ हरियाणा बीजेपी के मुख्य मीडिया को-आर्डिनेटर सूरज पाल अमू ने रविवार को कहा कि वे मेरठ के उस युवा को बधाई देना चाहते हैं, जिसने दीपिका पादुकोण और भंसाली का सिर काटने वाले को 5 करोड़ रुपये इनाम की पेशकश की थी।

इतना ही नहीं सूरज ने कहा, “हम उनका सिर कलम करने वालों को इनाम देंगे, वो भी 10 करोड़ रुपये। साथ ही उनके परिवार का ध्यान भी रखेंगे।”

सूरज ने फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे अभिनेता रणवीर सिंह को धमकी देते हुए कहा, “अगर तून अपने शब्‍द वापिस नहीं लिए तो तेरी टांगों को तोड़के तेरे हाथ में दे दूंगा।”

इस मामले में बीजेपी नेता ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दखल देने की अपील की।

वहीं उत्तर प्रदेश के उप-मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि “हम उत्तर प्रदेश में पद्मावती को तब तक रिलीज नहीं होने देंगे जब तक विवादित सीन नहीं हटाए जाते।”

ब्लैकमनी वापस लाने की दिशा में मोदी सरकार को मिली बड़ी कामयाबी

इसके साथ ही यह भी खबर है कि विवादों के बाद संजय लीला भंसाली की फिल्‍म पद्मावती की रिलीज डेट पोस्‍टपोन हो गई है।

हर नए दिन फिल्‍म से जुड़ा एक नया विवाद सामने आ रहा है। विवादों की वजह से पहले से ही ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि फिल्‍म पद्मावती की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी जाएगी जो कि अब सही साबित हो गई हैं।

बता दें कुछ दिन पहले ही ऐसी खबरें आई थीं कि फिल्‍म की रिलीज डेट बढ़ाकर 1 दिसंबर से 12 जनवरी कर दी जाएगी।

हालांकि अफवाहों का नाम देते हए मेकर्स इन खबरों को नकार दिया था। अब मेकर्स ने खुद इस खबर की पुष्टि की है। फिलहाल फिल्म की नई रिलीज डेट का खुलासा नहीं हुआ है।

कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर फिल्म के प्रोडक्‍शन हाउस के ऑफिशियल अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी दी गई थी।

सोशल मीडिया पर पोस्‍ट के माध्‍यम से बताया गया था फिल्‍म की रिलीज डेट के पोस्‍टपोन होने की सभी खबरें गलत हैं।

मेकर्स की तरफ से फिलहाल रिलीज डेट को आगे बढ़ाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया था। अब रिलीज डेट पोस्‍टपोन होने की जानकारी मूवी क्रिटिक तरण आदर्श ने दी है।

खबरों के मुताबिक, मेकर्स को रिलीज डेट बढ़ाने का फैसला सीबीएफसी की वजह से लेना पड़ा। डिस्‍क्‍लेमर न लगे होने के अलावा फिल्‍म में कई और काम अधूरे रह गए थे। हालांकि मेकर्स ने इन सभी खबरों को अफवाह ठहराया था।

‘आयरन लेडी’ की 100वीं जयंती पर प्रणब बोले- इतिहास से इनका नाम मिटाना नामुमकिन

बता दें, करणी सेना और राजपूत समाज के अलावा कई और दल फिल्‍म पद्मावती के विरोध में हैं। बीते दिन उत्‍तर प्रदेश सरकार की ओर से भी फिल्‍म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने की मांग की गई थी। हालांकि उत्‍तर प्रदेश की यह मांग शांति का माहौल बरकरार रखने की वजह से थी।

वहीं फिल्‍म के विरोध में चित्‍तौढ़गढ़ किले का प्रवेश द्वार बंद कर दिया गया था। विरोधी दलों के मुताबिक फिल्‍म में ऐतिहासिक तथ्‍यों से छेड़़छाड़ की गई है।

संजय लीला भंसाली की यह फिल्‍म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी। इस फिल्‍म में दीपिका पादकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह लीड किरदार में हैं।

देखें वीडियो :-

LIVE TV