‘नोटबंदी को सही तरह से लागू करने में नाकाम रही मोदी सरकार’

अर्थशास्त्री रिचर्ड थेलरनई दिल्ली| नोबेल पुरस्कार विजेता और मशहूर अमेरिकी अर्थशास्त्री रिचर्ड थेलर ने माना है कि भारत में नोटबंदी के फैसले को लेने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़ी चूकें हुईं. थेलर ने 2000 के नोट को लाना समझ से परे बताया है. उनका मानना है कि नोटबंदी का फैसला सही था लेकिन उसे लागू करने में कई गलतियां हुईं.

अर्थशास्त्री रिचर्ड थेलर ने बताई वजह

थेलर ने शिकागो यूनिवर्सिटी के छात्र स्वराज कुमार के सवाल के जवाब में कहा कि 2000 रुपये का नोट लाने के पीछे क्या मंशा थी यह समझ से परे है. इससे कालाधन खत्म करने और लेस कैश इकॉनमी बनाने में खासी मुश्किलें आईं.

एलएंडटी की झोली में आया एमएमआरडीए का महाप्रोजेक्ट, मिला 8,650 करोड़ रुपये का ऑर्डर

स्वराज कुमार ने ट्विटर पर थेलर के साथ ई-मेल पर हुई यह बातचीत ट्विटर पर साझा की है. स्वराज के ट्वीट को थेलर ने रीट्वीट भी किया.

अब बंदरगाहों के जरिए दोबारा अपनी पैठ बनाएगा आईटीडीसी

8 नवंबर 2016 को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया था, तब थेलर ने ट्वीट कर कहा था कि वह ऐसे कदम का शुरू से हिमायती रहे हैं. बाद में यह पता चलने पर उन्होंने अफसोस भी जताया था कि सरकार ने 2000 रुपये का नया नोट भी जारी कर दिया.

LIVE TV