बेटे ने की थी नमकीन की जिद, जो अब कभी नहीं हो पाएगी पूरी

नमकीनयूपी। मथुरा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। दरअसल एक सात साल के बच्चे ने अपने पिता से नमकीन के दो पैकेट न मिलने की वजह से गले में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। हालंकि पिता ने बेटे को एक पैकेट दिया था, लेकिन बेटे को एकसाथ दो पैकेट चाहिए था।

वहीं पुलिस का कहना है कि मामला फरह थाना क्षेत्र के गांव नगला बर्र का है, जहां खेत-मजदूर पदम सिंह बघेल एक फेरी वाले से बच्चों के लिए नमकीन के पांच पैकेट लेकर घर पहुंचा। उसने नमकीन की पैकेट को अपने सबसे छोटे बेटे सौरभ और उससे बड़े दो बेटे व एक बेटी को एक-एक पैकेट दे दिया।

चौंकाने वाले आंकड़े, महिला से ज़्यादा पति हैं पीड़ित

लेकिन सबसे छोटा बेटा सौरभ को एक नहीं बल्कि नमकीन के दो पैकेट चाहिए थे जिसके लिए वो ज़िद करने लगा। बच्चे की बढ़ती ज़िद को देखते हुए उसके पिता ने उसे नमकीन के लिए मना करते हुए उसे थोड़ी से ड़ांट लगा दिया।

VIDEO: खाकी का खूंखार चेहरा, जिंदगी की भीख से भी नहीं पसीजे पुलिसवाले

पिता की डांट से बच्चे को गुस्सा आ गया। बच्चा इतना गुस्से में था कि उसने घर के बाहर कपड़े सुखाने के लिए बांधी गई रस्सी के बांस पर फंदा लगाकर खुदखुशी कर ली। मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया क्योंकि सौरभ के घर वाले उसका पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे।

LIVE TV