
चंडीगढ़। देश में बेटियां कितनी सुरक्षित हैं, इस बात का अनुमान आप आये दिन हो रही बालात्कार की घटनाओं से लगा सकते हैं। रेप जैसी घिनौनी वारदात का मामला एक बार फिर से सामने आया है। कोचिंग क्लास करके लौट रही 22 साल की स्टूडेंट के साथ चलते ऑटो में गैंगरेप किया गया है।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर शाम लड़की चंडीगढ़ सेक्टर-37 से मोहाली जाने के लिए ऑटो में सवार हुई थी। इसमें ऑटो ड्राइवर के अलावा दो लोग पहले से बैठे हुए थे। आरोप है कि पेट्रोल भरवाने के लिए ड्राइवर ने रूट बदल लिया और तीनों ने सूनसान इलाके में उसे चाकू की नोक पर छेड़खानी की। इसके बाद गैंगरेप कर सेक्टर-53 इलाके में फेंककर फरार हो गए।
चुनाव से पहले हार्दिक को बड़ा झटका, धन संग्रह का आरोप लगा तीन साथी भाजपा में शामिल
वहीँ एसएसपी, चंडीगढ़ निलांबरी विजय जगदाले के मुताबिक, ‘मेडिकल जांच में लड़की के साथ गैंगरेप की बात कंफर्म हुई है। इसके बाद पुलिस ने गैंगरेप और अपहरण का केस दर्ज कर लिया है।
पीड़ित लड़की ने अपने बयान में कहा है कि ऑटो पर टेम्परेरी नंबर लिखा था। उसके बताए कुछ सुरागों के आधार पर अफसरों को जांच के ऑर्डर दिए हैं। आरोपी को पकड़ने की कोशिश जारी है और वारदात से जुड़े इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।
नौकरी के साथ स्टेनोग्राफी कोर्स कर रही है पीडिता
लड़की मूलरूप से देहरादून की रहने वाली है। फिलहाल, वह चंडीगढ़ के पास मोहाली के एक पीजी में रहती है। यहां स्टेनोग्राफी के कोर्स के साथ एक ऑफिस में पार्ट टाइम जॉब भी करती है।
इससे पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी बीतें 31 अक्टूबर की देर शाम कोचिंग से लौट रही लड़की से 4 आरोपियों ने गैंगरेप किया था।