
पटना। कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी भविष्य में आने वाले किसी भी मौके को हाथ से नहीं देना चाहते हैं। फिर चाहे बात गुजरात और हिमाचल सरीखे तमाम राज्यों के विधानसभा चुनाव की हो या फिर 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव की। इसी वजह से राहुल गांधी इन दिनों कांग्रेसी की तमाम सहयोगी पार्टी के नेताओं के साथ मेलजोल बढ़ाने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में उन्होंने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के साथ मुलाकात की।
हांलाकि दोनों नेताओं की यह मुलाकात अनौपचारिक रूप से दोपहर के खाने पर दक्षिण दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में हुई। मुलाकात के दौरान खाने की टेबल पर वेज और नॉनवेज दोनों ही तरह के व्यंजन परोसे गए थे। भले ही इस मुलाकात को अनौपचारिक करार दिया जा रहा हो लेकिन इसे कई करणों से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
पद्मावती : थरूर के बयान पर स्मृति ईरानी का पलटवार, सिंधिया-दिग्गी से मांगा जवाब
गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पूर्व में कई घोटालों में नाम आने के कारण से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से दूरी बनाए हुए थे, लेकिन उन्हें तेजस्वी यादव से कोई परहेज़ नहीं। भले ही राहुल गांधी लालू यादव के साथ मंच न साझा करना चाहें लेकिन तेजस्वी के साथ उनकी इस तस्वीर ने राजनीतिक माहौल को गरम तो कर ही दिया है।
दिल्ली मेट्रो में महिला पत्रकार से छेड़छाड़ करने वाला गिरफ्तार, सीसीटीवी बना सुराग
वहीं तेजस्वी यादव के साथ हुई राहुल गांधी की इस मुलाकात पर कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि यह एक अनौपचारिक मुलाकात थी। यही नहीं राहुल गांधी ने तेजस्वी के जन्मदिन पर फोन कर उन्हें बधाई भी दी थी। बताते चलें कि तेजस्वी यादव ने भी एक दिन पहले ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की जमकर तारीफ करने के साथ साथ पीएम मोदी को अपने टार्गेट पर रखा था।