आज देश मना रहा नेशनल प्रेस डे, जानिए इसका इतिहास
नई दिल्ली। आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस है, प्रत्येक वर्ष 16 नवम्बर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है। यह दिन भारत में एक स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस की मौजूदगी का प्रतीक है। विश्व में आज लगभग 50 देशों में प्रेस परिषद या मीडिया परिषद है।
भारत में प्रेस को ‘वाचडॉग’ एवं प्रेस परिषद इंडिया को ‘मोरल वाचडॉग’ कहा गया है। राष्ट्रीय प्रेस दिवस, प्रेस की स्वतंत्रता एवं जिम्मेदारियों की ओर हमारा ध्यान आकृष्ट करता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर कहा कि स्वतंत्र प्रेस जीवंत लोकतंत्र की आधारशिला है और हम प्रेस की आजादी तथा सभी रूपों में इसकी अभिव्यक्ति को बनाए रखने के लिए वचनबद्ध हैं।
मोदी ने ट्वीट करते हुए उम्मीद जताई कि मीडिया देश के 125 करोड़ भारतीयों के कौशल, शक्ति और उनकी रचनात्मकता को अधिक से अधिक स्थान देगा। वर्तमान समय में हम सोशल मीडिया की बढ़ती लोकप्रियता को देख रहे हैं और लोगों में मोबाइल फोन के जरिए समाचारों को प्रति रूझान बढ़ा है।
A free press is the cornerstone of a vibrant democracy. We are fully committed to upholding freedom of press and expression in all forms. May our media space be used more and more to showcase the skills, strengths and creativity of 125 crore Indians.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 16, 2017
मैं आश्वस्त हूं कि इस क्षेत्र में होने वाली तरक्की से मीडिया की लोगों तक पहुंच बढ़ेगी और मीडिया अधिक लोकतांत्रिक एवं सहभागी बनेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जिनकी समस्याओं को कोई नहीं उठाता था मीडिया ने उन्हें आवाज देकर सराहनीय भूमिका निभाई है।
देखें- आलू डालने पर सोना निकालने वाली मशीन का वायरल सच
In this day and age we are seeing the rise of social media and news being consumed through mobile phones. I am sure these advancements will further the reach of the media and make the media space even more democratic and participative.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 16, 2017
पिछले तीन वर्षों के दौरान मीडिया ने स्वच्छ भारत अभियान को और मजबूती दी है और स्वच्छता संदेश को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया है। राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर मीडिया के सभी मित्रों को मेरी ओर से बधाई।
My greetings to all friends in the media on National Press Day. I appreciate the hardwork of our media, especially the reporters & camerapersons, who tirelessly work on the ground and bring forth various news that shapes national as well as global discourse.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 16, 2017
भारत में प्रेस आयोग
प्रथम प्रेस आयोग ने भारत में प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा एवं पत्रकारिता में उच्च आदर्श कायम करने के उद्देश्य से एक प्रेस परिषद की कल्पना की थी।
परिणाम स्वरूप 4 जुलाई, 1966 को भारत में प्रेस परिषद की स्थापना की गई, जिसने 16 नवम्बर, 1966 से अपना विधिवत कार्य शुरू किया। तब से लेकर आज तक प्रतिवर्ष 16 नवम्बर को ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
उद्देश्य
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पत्रकारों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से स्वयं को फिर से समर्पित करने का अवसर प्रदान करता है।