देखें- आलू डालने पर सोना निकालने वाली मशीन का वायरल सच
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों राहुल गांधी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमे राहुल गांधी कहते दिख रहे थे कि “ऐसी मशीन लगाउंगा जिसमे एक तरफ से आलू डालो दूसरी तरफ से सोना निकलेगा”।
वैज्ञानिकों ने तलाशी एक और ‘पृथ्वी’, यहां की तुलना में जानें क्यों है ख़ास
राहुल गांधी के इस वीडियो को बीजेपी से जुड़े लोग तेजी से शेयर कर रहे थे। लेकिन ख़ास बात ये हैं कि 25 सेकेण्ड का ये वीडियो उनके एक भाषण का एक हिस्सा मात्र था। जिसे एडिट करके वायरल किया गया था। पर अब सोशल मीडिया पर उस भाषण का पूरा वीडियो सामने आया है।
PM मोदी का जादू बरकरार, फिर सर्वे में साबित हुए सबसे लोकप्रिय
दरअसल, पाटन में दे रहे इस भाषण में राहुल गांधी नरेंद्र मोदी की शैली की नकल करते हुए उन पर तंज कर रहे थे। पूरे वीडियो में राहलु गांधी, आलू डालो और सोना निकलेगा के बाद कहते हैं ये मेरे नहीं मोदी जी के शब्द हैं।
देखें पहले का वीडियो
वायरल वीडियो का सच