बिग बी के साथ हुआ हादसा, चलती कार से निकल गया पहिया
मुंबई। बिग बी से जुड़ी कोई भी बात कभी छोटी नहीं होती है। उनके फैंस ही नहीं बाकियों के लिए भी उनसे जुडी एक एक एक्टिविटी बहुत मायने रखती है। पिछले हफ्ते बिग बी के साथ हुए हादसे ने हर किसी को डरा दिया था। उनके साथ हुआ वह हादसा जानलेवा भी साबित हो सकता था।
पिछले हफ्ते 23वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव के उद्घाटन के लिए जा रहे अमिताभ बच्चन की कार का पिछला पहिया निकल गया था। शनिवार सुबह एयरपोर्ट जाने के दौरान उनके साथ यह हादसा हुआ था।
यह भी पढ़ें: स्वैग से आग लगा रहीं कटरीना, गाने की हॉट तस्वीरें आईं सामने
इस हादसे की खबर ने उनके करीबियों और फैंस को दहला कर रख दिया था। हादसे के पांचवें दिन बंगाल सचिवालय के एक अधिकारी ने बीते दिन इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि, 11 नवंबर की सुबह डुफ्फेरिन रोड पर उनकी मर्सिडीज का पिछला पहिया अलग हो गया था। इस वजह से कार ने अपना नियंत्रण खो दिया था।
यह भी पढ़ें: #BB11 : बंदगी की हरकतों ने पापा को पहुंचाया अस्पताल, लैंडलॉर्ड ने निकाला घर से बाहर
अधिकारी के मुताबिक बिग बी को यह कार कोलकाता की एक ट्रैवल एजेंसी ने उपलब्द्ध कराई थी। राज्य सरकार ने इस हादसे की वजह से उस एजेंसी को कारण बताओ नोटिस भेजा है। खबर के मुताबिक बिग बी को उपलब्द्ध कराई गई इस गाड़ी का फिटनेस सर्टिफिकेट पहले ही एक्सपायर हो चुका था। फिर भी इसे इस्तेमाल में लाया गया।