करीना के लिए कुछ यूं जाहिर किया आलिया ने अपना प्यार
मुंबई : करीना कपूर खान ने अपने फिल्मी करियर में जो मुकाम पाया है. वह हर बॉलीवुड एक्ट्रेस के लिए प्रेरणा हैं. अपने करियर के जिस मुकाम आज करीना हैं, वहां तक पहुंचना बहुत लोगों का सपना है. बेबो के फैंस की लिस्ट मानो खत्म होने का नाम ही नहीं लेती है. इन फैंस में बॉलीवुड के तमाम सितारे भी शामिल हैं.
इन सितारों में आलिया भट्ट का नाम लिस्ट के टॉप पर है. आलिया अक्सर ही करीना के लिए अपना प्यार जताती आई हैं. अपने बहुत से इंटरव्यू में आलिया – करीना की तारीफ करती नजर आई हैं. आलिया ने हमेशा से करीना को हमेशा से अपना आइडल माना हैं.
आलिया अपने फिल्मी करियर में एक बहुत अच्छे मुकाम पर पहुंच गयी हैं लेकिन इस मुकाम पर पहुंचने के बाद भी उनकी करीना के लिए दीवानगी खत्म होने का नाम नही ले रही.
यह भी पढ़ें : सलमान ने किया पद्मावती को सपोर्ट, कहा- भंसाली कभी गलत कर ही नहीं सकते
करीना के लिए अपने स्नेह और इंस्पिरेशन को एक अनोखे तरीके से जाहिर किया है. इस बार उन्होंने एक प्यारा सा खत लिख कर करीना की तारीफ के पुल बांधे हैं. आलिया ने खत में लिखा है:
प्रिय करीना,
अपने करियर के बुलंदी पर
तुमने चुना चमेली जैसा रोल
पर उन गलियों में जो वक्त बिताया, किसी ने ना जाना
तुम हो मेरे लिए एक इंस्पिरेशन
आलिया
अब इतना प्यारा खत पढ़कर करीना भी सांतवे आसमान पर हैं.
खत पढने के बाद करीना ने अपना प्यार जताते हुए
आलिया को ‘आई लव यू’ कहा.
जहां एक और बॉलीवुड कैट फाइट और बुराइयों के लिए मशहूर है वहां दो लीडिंग एक्ट्रेस के बीच इतना प्यार देख हैरानगी लाजमी है. कुछ समय पहले सोनम ने भी एक स्टेटमेंट जाहिर करते हुए कहा था कि जिस तरह मीडिया एक्ट्रेस की लड़ाई को दिखाती है वह बिलकुल गलत है. एक्ट्रेस एक दूसरे का आदर करती हैं और अच्छे से साथ में काम करती हैं. काम करते वक़्त सब एक साथ एन्जॉय भी करते हैं.