इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में ‘कड़वी हवा’ की ऑफिशियल एंट्री
मुंबई। संजय मिश्रा की अपकमिंग फिल्म कड़वी हवा अपने बेहतरीन कंटेंट की वजह से इंडियन पनोरमा में शामिल हो गई है। 48वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में संजय मिश्रा की फिल्म कड़वी हवा की ऑफिशियल एंट्री हुई है। इस साल यह संजय मिश्रा की दूसरी हिंदी भाषी फिल्म है जिसका इंडियन पनोरमा के अंर्तगत चुनाव हुआ है।
फिल्म में ग्लोबल वॉर्मिंग, क्लाइमेट चेंज और किसानों की आत्महत्या के मुद्दे को बहुत ही मार्मिक ढंग से उठाया गया है। बीते दिन इस फिल्म के लिए एक कविता ‘मौसम बेघर होने लगे’ शेयर की गई है। इस कविता को गुलजार ने अपने आवाज से सजाया है। इस कविता में भी क्लाइमेट चेंज को बखूबी दर्शाया गया है। इस गाने में संजय और रणवीर शौरी नजर आ रहे हैं।
कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया है। अक्षय परिजा प्रोडक्शन ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। नील माधव पंडा ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। इस ट्रेलर की अजय देवगन ने भी तारीफ की थी।
यह भी पढ़ें: Video: तीन दिन बाद फुकरों की पागलपंती हर किसी को करेगी सराबोर
ट्रेलर की शुरुआत में क्लाइमेट चेंज के बारे में बताया गया है। उसके बाद शुरू एक किसान का सफर होता है। ट्रेलर में मंझे हुए कलाकार संजय मिश्रा की बेहतरीन एक्टिंग देख कर आँखों से आंसू आना तय है।
यह भी पढ़ें: Movie Review: कुछ भी हो जाए पर ‘शादी में जरूर आना’
किसान और एक पिता के संघर्ष को दिखाया गया है, जो अपनी दास्तां सुना रह है। वह हैरान है कि जो हवा कभी खुशी के गीत गुनगुनाती थी वह इतनी कड़वी कैसे हो गई है।
इस फिल्म के पोस्टर पर फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया गया है। फिल्ममेकर नील माधव पांडा की यह फिल्म बुंदेलखंड की सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में जलवायु परिवर्तन पर फोकस किया गया है। फिल्म की कहानी बुजुर्ग नेत्रहीन शख्स और युवा बैंक लोन रिकवरी एजेंट की है।
We are proud to announce that #KadviHawa is in the #IndianPanorama official selection at @IFFIGoa. pic.twitter.com/zEHtAti9dh
— Kadvi hawa (@KadviHawa) November 10, 2017