मुंबई। बिग बॉस सीजन 11 का पिछला एपिसोड अपने आप में खास रहा। बुधवार के इस एपिसोड ने इतिहास रच दिया है। एक बार फिर घरवाले लग्जरी बजट टास्क को पूरा करने में असफल रहे। लेकिन इस बार उन्होंने सबकुछ गवां दिया है। पैसे ही नहीं इस सीजन के घरवाले तो इज्जत गवाने से पहले भी नहीं सोचते हैं। बीती रात कुछ घरवालों ने ऐसी ही हरकत की है।
बिग बॉस के सभी सीजन में अमूमन ऐसे टास्क दिए गए हैं, जब सदस्यों को टास्क के लिए खाना पीना छोड़ना पड़ा है। वह टास्क के दौरान पेशाब करने के लिए भी नहीं जा सकते हैं। ऐसे ही एक टास्क में सीजन 7 में काम्या पंजाबी और संग्राम सिंह ने रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया था। ये दोनों लगातार 41 घंटे तक एक डब्बे में बंद रहे थे। उनके बाद घर में ऐसे कोई भी सदस्य नहीं आए जिनमें टास्क को पूरा करने का जुनून नजर आया हो।
इस सीजन में पिछले दो बार से घरवाले ऐसी हरकतों पर उतर आए हैं जिनके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था। जहां पिछले हफ्ते कैप्टेंसी टास्क जीतने की लालच में पुनीश शर्मा ने नेशनल टेलीविजन पर खुलेआम पैंट में पेशाब कर दी थी। वैसा ही कुछ इस बार भी हुआ है। हालांकि कि इस बार ये हरकत कैप्टेंसी नहीं लग्जरी बजट टास्क के लिए हुई है।
यह भी पढ़ें: Video: भंसाली बोले- ‘पद्मावती और अलाउद्दीन के बीच नहीं है कोई ड्रीम सीक्वेंस’
नेशनल टीवी पर ऐसी गंदी हरकत करने के पीछे हिना खान का सबसे बड़ा हाथ रहा है। हिना ने खुद ही नहीं दूसरों को भी नेशनल टेलीविजन पर पेशाब करने के लिए उकसाया। इस बार टास्क के दौरान घरवालों को गार्डेन एरिया में मौजूद रॉकेट में टास्क पूरा होने तक बैठना था।
बजर बजने के बाद सभ्यसाची, बंदगी, आकाश, अर्शी और शिल्पा टास्क बीच में छोड़ चुके थे। टास्क के संचालक और घर के कैप्टन पुनीश के सोते ही हिना खान ने अपना शातिर दिमाग चलाते हुए टास्क में बचे बाकी सदस्यों को उक्साना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें: देखिए दुबई के प्रिंस की बेटी, दे रही हॉट एक्ट्रेसेस को टक्कर
हीना ने बेनाफ्शा और प्रियांक को आइडिया दिया कि गार्डेन में खड़े बोर्ड के पीछे ही वे लोग पेशाब कर लें। इस दौरान हिना ने यह तो सोचा कि पुनीश और बाकी घरवाले सो रहे हैं। उन्हें कोई नहीं देख रहा लेकिन वह ये भूल गईं कि घर के कैमरे चालू हैं और दर्शक उनकी हरकतें देख रहे हैं। इन तीनों के अलावा विकास ने पन्नी में पेशाब की। वहीं लव त्यागी और हितेन तेजवानी टॉलेट के अंदर गए थे।
इन सदस्यों के द्वारा नियमों के उल्लंघन की वजह से 11 साल में पहली बार विनिंग प्राइज मनी जीरो हो गई है।