मुंबई। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती जल्द ही रिलीज होने वाली है। पद्मावती के विवाद का सिलसिला इसकी शूटिंग के दौर से चल रहा है। जनवरी महीने से ही विवादों ने फिल्म पद्मावती का दामन ऐसा थामा कि अभी तक साथ नहीं छूटा है। पोस्टर और ट्रेलर रिलीज के बाद से विवाद काफी हद तक बढ़ गए हैं। हालात बेकाबू होते देख संजय लीला भंसाली अब फिल्म के बचाव में खुलकर सामने आए हैं।
फिल्म का विरोध पर स्टारकास्ट और डायरेक्टर हमेशा से अपना पक्ष सामने रखते रहे हैं। कभी इंटरव्यू तो कभी तीसरे सोर्स के जरिए कई बार फिल्म की टीम ने कहानी से हुई छेड़छाड़ की बात को नकारा है। अब जब फिल्म की रिलीज डेट काफी करीब आ गई है और विवाद हद से आगे बढ़ गए हैं तो खुद डायरेक्टर भंसाली सामने आए हैं।
सोशल मीडिया पर भंसाली का एक वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में भंसाली ने विवादों का जिक्र करते हुए सफाई दी है कि जिस सीन को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है, वैसा कोई सीन फिल्म में नहीं दर्शाया गया है।
यह भी पढ़ें: सोनू सूद को है यकीन, नेगेटिव रोल में करेंगे धमाल
जनवरी में किए गए फिल्म के खिलाफ सबसे पहले विरोध के बाद ही खबर आई थी कि फिल्म में ड्रीम सीक्वेंस के दौरान अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मावती के बीच नजदीकियां दिखाई गई हैं। भंसाली ने इस वीडियो में बताया है कि यह महज एक अफवाह है कि फिल्म में कोई ऐसा कोई सीन नहीं है जिससे लोगों की भावनाएं आहत हों।
यह भी पढ़ें: बिग बॉस के घर में फिर भिड़े अर्शी और हिना खान, बताई एक-दूसरे की क्लास
इस 1 मिनट 16 सेकेन्ड के वीडियो में उन्होंने कहा कि, ‘मैं ये फिल्म पद्मावती, बहुत ईमानदारी, जिम्मेदारी और मेहनत से बनाई है। मैं रानी पद्मावती की कहानी से हमेशा से प्रेरित रहा हूं और ये फिल्म उनकी वीरता और उनके आत्मबल को नमन करती है। पर कुछ अफवाह की वजह से ये फिल्म विवादों का मुद्दा बन चुकी है। अफवाह ये है कि फिल्म में रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच कोई ड्रीम सीक्वेंस दर्शाया गया है। मैंने इस बात को पहले ही नकारा है। लिखित प्रमाण भी दिया है और आज इस वीडियो के माध्यम से मैं फिर से दोहरा रहा हूं कि हमारी फिल्म में रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच ऐसा कोई सीन नहीं है जो किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाए, जज्बातों को तकलीफ दे हमने इस फिल्म को बहुत ही जिम्मेदारी से बनाया है राजपूत मान और मर्यादा का ख्याल रखा है। और एक बार फिर से मैं दोहरा रहा हूं कि हमारी फिल्म में रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच कोई ड्रीम सीक्वेंस नहीं है। कोई ऐसा सीन नहीं है, जो किसी को भी तकलीफ दे। धन्यावाद।’
This is my tribute to the sacrifice, valour and honour of Rani Padmavati! – Sanjay Leela Bhansali @RanveerOfficial @deepikapadukone @shahidkapoor https://t.co/RfxgTzFtch
— Padmavati (@FilmPadmavati) November 8, 2017