यह बंदर है पियक्कड़, दारु नहीं बल्कि बाइक का पेट्रोल पीकर बुझाता है प्यास
नई दिल्ली। अब तक आपने नशा करने वाले कई लोगों को तलब बुझाने के लिए पेट्रोल पीने के बारे में सुना होगा, लेकिन पानीपत में यह काम एक बंदर भी करता है। करीब 15 दिनों से यह लोगों के लिए आश्चर्य का विषय बना हुआ है। यह बंदर मार्केट में खड़ी बाइकों की टंकी से पाइप निकाल पेट्रोल पी जाता है।
घटना पानीपत शहर के इंसार बाजार की है। पिछले कई दिनों से इस मार्केट में आने वाले किसी न किसी बाइक सवार की शिकायत मिल रही थी कि उसकी बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया है। बीते सोमवार को फिर इसी तरह की घटना हुई।
सोनू सूद को है यकीन, नेगेटिव रोल में करेंगे धमाल
कई बाइकों के फ्यूल टैंक खाली हो गए तो जिन लोगों को इस बारे में नहीं पता था, वो हैरान रह गए। सवाल का जवाब ही नहीं मिल रहा था कि पेट्रोल आखिर गया तो गया कहां? इस पर जब लोगों ने नजर रखना शुरू कर दिया तो मामला खुला।
बिग बॉस के घर में फिर भिड़े अर्शी और हिना खान, बताई एक-दूसरे की क्लास
लोगों ने देखा कि एक बंदर खड़ी बाइकों की फ्यूल पाइप निकालकर पेट्रोल चूस रहा है। लोगों ने इसे हटाने की कोशिश की, मगर यह नहीं माना। यहां तक कि इसके सामने बिस्किट और केले भी डाले गए, पर इसने इन बिस्किट्स और केले को छुआ तक नहीं। पिछले पंद्रह दिनों से यह बंदर बाइकों से पेट्रोल पी रहा है। इसके बाद एक शख्स ने इसका वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। विडियो बनने के बाद अब लोगों ने नगरनिगम और वन्य जीव संरक्षण विभाग से मदद मांगी है। लोगों का कहना है कि इसके पकड़े जाने के बाद ही अब राहत की सांस ले सकेंगे।