कप्तान रूट के मजाक से ऐसा परेशान हुए स्टु्अर्ट ब्रॉड कि…

स्टुअर्ट ब्रॉडए़िडलेड। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक राज जाहिर करते हुए बताया कि एशेज दौरे की शुरुआत में कप्तान जोए रूट ने उनके साथ मजाक किया था जिससे वह काफी परेशान हो गए थे। रूट ने आस्ट्रेलियाई अखबारों में वहां के एक खिलाड़ी नाथन ब्रॉड के बारे में छपी नकारात्मक खबरों को लेकर ब्रॉड के साथ मजाक किया था।

मैरीकॉम फिर से बनी मिसाल, एशियाई चैंपियनशिप में हासिल किया गोल्ड

धोनी पर निशाना साधना सही नहीं : विराट कोहली

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने ब्रॉड के हवाले से लिखा, “उन्होंने मुझे काफी परेशान कर दिया था। आस्ट्रेलिया का एक फुटबाल खिलाड़ी है जिसका नाम नाथन ब्रॉड है जो हाल ही में किसी स्कैंडल में फंसा है। रूट ने ‘ब्रॉड सेक्सटिंग स्कैंडल’ नाम की हेडलाइन के सारे अखबार इकट्ठा किए और इनके फोटो मुझे और नील फेयरब्रदर (इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज और अब ब्रॉड, रूट तथा बेन स्टोक्स के मैनजर) को भेज दिए।”

बारिश के बाद 8-8 ओवर का मैच, न्यूजीलैंड ने टॉस जीत किया गेंदबाजी का फैसला

उन्होंने कहा, “मैं सुबह जब उठा तो पांच अखबार जिनमें लिखा था ‘ब्रॉड इन स्कैंडल’ मेरे सामने थे। मैं सोच रहा था कि मैंने क्या किया है। फिर जब मैंने पूरी खबर पढ़ी तो मुझे पता चला कि क्या मामला है।”

LIVE TV