मुंबई। करिश्मा कपूर के घर के आंगन में एक बार फिर शहनाई बजने की उम्मीद जग गई है। डिवोर्स के बाद करिश्मा काफी अकेली पड़ गई थीं। भले ही उनके सभी रिश्ते उनके साथ हैं लेकिन उनके जीवन में हमसफर की खलिश है। वैसे तो संदीप तोषनीवाल से उनकी दोस्ती का रिश्ता सुर्खियों में रहा। अब इस रिश्ते का नाम बदलने की कगार पर है।
कुछ महीने पहले करिश्मा के पूर्व पति संजय कपूर ने तीसरी शादी की है। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी की है।
करिश्मा पिछले तीन सालों से दिल्ली के एक उद्योगपति संदीप तोषनीवाल को डेट कर रही हैं। संदीप उनके काफी अच्छे दोस्त हैं। ख़बरों के मुताबिक करिश्मा अपने और संदीप के रिश्ते को नए अंजाम तक ले जाने वाली हैं। दोनों एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में भी बध सकते हैं।
यह भी पढ़ें: बिग बॉस के घर में बीती रात मचा बवाल, कई कंटेस्टेंट ने किए झगड़े
बता दें, सेदीप पहले से शादी शुदा थे। उनके भी वैवाहिक जीवन में सब ठीक नहीं रहा है। संदीप और उनकी पत्नी डॉक्टर अश्रिता ने साल 2010 में अलग होने का फैसला लिया था और उसके लिए उन्होंने कोर्ट में अर्जी डाली थी।
यह भी पढ़ें: अर्चना से झलकारीबाई के सफर में इस अंदाज में अंकिता ने शेयर की तस्वीर
अब सात सालों बाद मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट ने इस तलाकनामे पर मुहर लगाई है। संदीप और अश्रिता का तलाक उनकी मर्जी से हुआ है। अश्रिता ने इस तलाक पर सहमती इस शर्त पर दी है कि संदीप उन्हें 2 करोड़ रूपए का मुआवजा देंगे और साथ ही साथ दिल्ली के जिस घर में वह रहती हैं, वह भी उनके नाम किया जाए।
इसके अलावा इस कपल की 9 और 12 सालों की दो बेटियां हैं जो अपनी मां अश्रिता के साथ रहेंगी। संदीप अपनी दोनों बेटियों को 3-3 करोड़ की संपत्ति देंगे। हालांकि दोनों की शादी पर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है।