गांधीनगर। गुजरात गौरव महासंपर्क अभियान की शुरुआत आज बीजेपी नारनपुरा से करने जा रही है। भाजपा के प्रवक्ता आईके जडेजा ने कहा कि यह अभियान 12 नवम्बर तक जारी रहेगा। जिसके तहत पार्टी के वरिष्ठ नेता मतदान केंद्र (बूथ) स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ राज्यभर के 50 हजार मतदान केंद्रों के तहत आने वाले घरों में जाएंगे और पार्टी का प्रचार करेंगे।
वहीं आज गुजरात में पटेलों को आरक्षण देने के मुद्दे पर कांग्रेस अपना रुख साफ कर सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘अभियान के तहत वरिष्ठ नेताओं के साथ ही बूथ स्तर के कार्यकर्ता सात नवम्बर से 12 नवम्बर के बीच राज्य भर के करीब 50 हजार बूथों के मतदाताओं से मुलाकात करेंगे। जडेजा ने कहा कि अभियान के तहत पार्टी प्रचार सामग्री और मतदाताओं के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश वाले परचे बांटेगी।
Glimpses of Shri @AmitShah's door to door campaign under Gujarat Gaurav Maha-Samapark Abhiyan in Gujarat. LIVE at https://t.co/rrkNt3B9ei pic.twitter.com/3LJ582npPg
— BJP (@BJP4India) November 7, 2017
इस पहल का उद्देश्य लोगों को बताना है कि भाजपा ने राज्य के विकास के लिए क्या किया है।’’ गुजरात में दो चरणों में चुनाव नौ दिसम्बर और 14 दिसम्बर को होंगे और मतों की गिनती 18 दिसम्बर को होगी।
Shri @AmitShah's door to door campaign under Gujarat Gaurav Maha-Samapark Abhiyan in Gujarat. https://t.co/9eCQUpRmbp
— BJP (@BJP4India) November 7, 2017
जम्मू एवं कश्मीर : मुठभेड़ में 3 जैश आतंकी ढेर, एक जवान शहीद
वियतनाम में तूफान ‘डामरे’ से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 44