राज्य में शुरू हुई ‘गोपाल पुरस्कार योजना’, विजेता को मिलेगा 2 लाख रुपए का इनाम
भोपाल। अगर आप गाय, भैसों को पालने का शौक रखते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, मध्य प्रदेश में बहुत जल्द एक ऐसी प्रतियोगिता शुरू होने जा रही है जो पशुपालकों को लखपति बना देगी। बता दें कि इस प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा दूध देने वाली गाय और भैंस को विजेता चुना जाता है। साथ ही प्रदेश में सबसे ज्यादा दूध देने वाली गाय और भैंस के मालिक को दो लाख रुपए का पुरस्कार भी दिया जाता है।
बिहार में तालाब से शराब की 1,771 बोतलें बरामद, मामले की छानबीन जारी
दरअसल, भारतीय उन्नत नस्ल के गौवंशीय एवं भैस वंशीय पशुओं के पालन को बढ़ावा देने एवं अधिक दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए पशु पालन विभाग इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है।
मध्य प्रदेश में शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता का नाम गोपाल पुरस्कार योजना है। इस स्पर्धा में कोई भी पशुपालक भाग ले सकता है, जिनके पास भारतीय नस्ल की गाय या भैंस है वह किसी एक प्रतियोगिता में भाग ले सकता है। योजना विकासखण्ड स्तर, जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर संचालित की जाएगी।
जापान के सम्राट से मिले डोनाल्ड ट्रंप, गेस्ट हाउस में दिया जाएगा ‘गार्ड ऑफ ऑनर’
गोपाल पुरस्कार योजना विकासखंड स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे। इसी प्रकार जिला एवं राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के साथ सात सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे।
विकासखंड स्तर पर पुरस्कार
विकासखंड स्तर पर सर्वाधिक दुग्ध उत्पादन देने वाली गाय एवं भैंस दोनों वर्ग को प्रथम पुरस्कार के रूप में 10 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 7500 एवं एवं तृतीय पुरस्कार 5000 रुपए दिए जाएंगे।
जिले स्तर पर पुरस्कार
जिले स्तर पर सर्वाधिक दुग्ध उत्पादन देने वाली गाय एवं भैंस दोनों वर्ग को पुरस्कार प्रथम 50,000 रुपए, द्वितीय 25000 रुपए एवं तृतीय पुरस्कार 15000 रुपए दिए जाएंगे। साथ ही जिला स्तर पर 7 गायों को 5000 रुपए के मान से सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा।
राज्य स्तर पर पुरस्कार
राज्य स्तर पर सर्वाधिक दुग्ध उत्पादन देने वाली गाय व भैंस को पृथक-पृथक दिए जाएंगे। जिनमें प्रथम पुरस्कार दो लाख रुपए, द्वितीय एक लाख रुपए एवं तृतीय पुरस्कार 50 हजार रुपए रहेंगे। साथ ही 7 गायों को 10 हजार रुपए के मान से सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे।