जापान के सम्राट से मिले डोनाल्ड ट्रंप, गेस्ट हाउस में दिया जाएगा ‘गार्ड ऑफ ऑनर’

ट्रंपटोक्यो। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने सोमवार को टोक्यो में इम्पीरियल पैलेस में जापान के सम्राट अकीहितो और उनकी पत्नी साम्राज्ञी मिशिको से मुलाकात की। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप एशिया के पांच दिवसीय दौरे के पहले चरण में रविवार को जापान पहुंचे थे।जापान के सरकारी टेलीविजन एनएचके के मुताबिक, ट्रंप को स्टेट गेस्ट हाउस में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया जाएगा, जहां वह जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे से वार्ता करेंगे।

बैठक से पहले आबे ने मीडियाकर्मियों को बताया, “मैं राष्ट्रपति ट्रंप से उत्तर कोरिया और अन्य समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करना चाहूंगा जिसका सामना अंतर्राष्ट्रीय समुदाय कर रहा है। और मैं दुनिया को यह संदेश देना चाहता हूं कि जापान-अमेरिका का गठबंधन अटूट है।”

ट्रंप ने अपने दिन की शुरुआत जापान और अमेरिकी व्यापारिक नेताओं से मुलाकात के साथ की। उन्होंने कहा, “हम उचित और खुला व्यापार चाहते हैं, लेकिन फिलहाल जापान के साथ हमारा व्यापार उचित और खुला नहीं है, लेकिन मैं जानता हूं कि ऐसा जल्द ही होगा।”

ट्रंप सोमवार को उन जापानी नागरिकों के परिवारों से भी मुलाकात करेंगे जिन्हें उत्तर कोरिया ने अगवा किया है। ट्रंप और आबे सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। जापान दौरे के बाद ट्रंप मंगलवार को दक्षिण कोरिया के लिए रवाना हो जाएंगे।

LIVE TV