सर्दियों में गलती से भी ना करें ये काम, स्किन होगी रूखी और डैमेज !

स्किनसर्दियों के मौसम का आग़ाज़ हो चुका है. सर्दियों की ठंडी हवाओं से स्किन अक्सर ड्राई हो जाती है. हमारी रोजाना की ज़िन्दगी में हम छोटी-छोटी बहुत सी ऐसी गलतियां करते हैं जिनके कारण हमारी त्वचा रूखी पड़ जाती है. इसलिए आज हम आपको बताएंगे की अपनी स्कि न को बचाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं.

  • यूं तो सर्दियों में गरम पानी से नहाने का मजा कुछ और ही हैं लेकिन गरम पानी से स्किन बहुत ड्राई और डेड हो जाती है. गरम पानी की वजह से स्किन के नेचुरल ऑयल्स खत्म हो जाते हैं. इसलिए हमें ज्यादा गरम पानी से नहीं नहाना चाहिए.
  • सर्दियों में बेसन को अपनी स्किन पर लगाना अवॉयड करना चाहिए. बेसन स्कि न को काफी हद तक ड्राई कर देता है.
  • बेसन की जगह आप गेंहू का आटा प्रयोग कर सकते हैं.
  • क्ले वाले face पैक अपने चेहरे पर लगाना अवॉयड करें. सर्दियों में यह फेस पैक स्कि न को अत्यधिक रूखा कर सकते हैं.
  • नहाने के पानी में कोकोनट या ओलिव आयल की कुछ ड्रॉप्स डाल लेनी चाहिए. ऐसा करने से स्कि न ड्राई होने से बचेगी.
  • क्रीम बेस्ड फेस वाश को उपयोग में लायें.
  • घरेलु नुस्खों को उपयोग करने के शौक़ीन लोग अपनी स्किन पर हनी, कर्ड और ग्लिसरीन का प्रयोग कर सकते हैं.
  • शोर्ट और क्विक शावर लेनी चाहिए. सोप के जगह शावर जेल का इस्तेमाल करना चाहिए.
  • लड़कियों को आयल-बेस्ड या क्रीम-बेस्ड मेकअप का प्रयोग करना चाहिए.
  • अगर आपके लिप्स बहुत ड्राई हो रहे हैं तो आप उनपर लिप बालम की जगह घी या बटर लगा सकते हैं.
  • मैट लिपस्टिक लगाने से पहले लिप्स को बहुत अच्छे से मॉइस्चराइज करना चाहिए.
  • नहाने के बाद जितनी जल्दी हो सके उतना जल्दी अपनी स्किन पर मॉइस्चराइजर लगा लेना चाहिए. क्यूंकि उस समय स्किन बहुत अच्छे से यह सब अब्सोर्ब कर लेती है.
  • पानी का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें. एक दिन में कम से कम 6-7 लीटर पानी पीना ही चाहिए.
LIVE TV