न्यूजीलैंड के इस दिग्गज ने दिया टीम इंडिया को चैलेंज, कहा- अभी तो बस…

ईश सोढ़ीराजकोट। न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी ने कहा कि उनकी टीम भारत के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ देगी और सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में होने वाले मैच में मेजबानों को मात देने की पूरी कोशिश करेगी। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें दूसरे टी-20 मैच में शनिवार को आमने-सामने होंगी।

मुक्केबाजी : एशियाई चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे नीरज और सोनिया 

भारत ने दिल्ली में खेले गए मैच में किवी टीम को 53 रनों से मात दी थी। इस मैच में किवी टीम खेल के हर क्षेत्र में भारत से पीछे रही थी और पहली बार खेल के सबसे छोटे प्रारूप में वह भारत से हारी थी।

मैच की पूर्व संध्या पर सोढ़ी ने कहा, “हम जो भी मैच खेलते हैं उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करते हैं और अपने देश के लिए मैच जीतने की कोशिश करते हैं। हम अगले मैच में भी इस मानसिकता के साथ जाएंगे।”

ईशांत, गंभीर और पंत की मौजूदगी में मैदान में घुसी कार, सुरक्षा पर उठे बड़े सवाल

उन्होंने कहा, “हम पिच को देखेंगे तय करेंगे कि हमें किस तरह से खेलना है और उम्मीद है कि परिस्थतियों का अच्छे से फायदा उठाते हुए हम जीत हासिल करेंगे।”

लेग स्पिनर ने कहा, “0-1 से पीछे रहने के बाद वापसी करना मुश्किल होता है, लेकिन अभी दो मैच बाकी हैं और हमें अपना सर्वश्रेष्ठ देना है।”

पहले मैच में रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 158 रनों की साझेदारी करते हुए भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था। सोढ़ी ने इन दोनों बल्लेबाजों की तारीफ की।

राजकोट टी-20 : दूसरा टी-20 मैच जीत किस्सा खत्म करेगी टीम इंडिया! 

उन्होंने कहा, “टी-20 क्रिकेट में लय हासिल करना काफी मायने रखता है। मेरा मानना है कि भारत ने शुरू में अच्छी साझेदारी की थी और इससे उन्हें लय हासिल करने में मदद मिली।”

भारत इस समय सीरीज में 1-0 से आगे है। न्यूजीलैंड की कोशिश अब सीरीज में 1-1 से बराबरी करने की है।

LIVE TV