जानिए, आखिर किस वजह से गुजरात महासंग्राम से पहले राहुल गांधी का साथ छोड़ गए ये पांच नेता
वलसाड। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है, वह किसी भी कीमत पर चुनाव हारने के मूड में नहीं दिख रही है लेकिन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तैयारियों में इतना व्यस्त हैं कि पार्टी के अन्य प्रमुख नेताओं को अनदेखा करते जा रहे हैं। शायद पार्टी के लिए इस समय ‘घर की मुर्गी दाल बराबर’ कहावत बिलकुल सटीक बैठ रही है। राहुल गांधी भी गैरों को जोड़ने की कोशिश में अपने लोगों को ही भूलते जा रहे हैं।
ताज़ा मामला गुरुवार को वलसाड और वापी की रैली के तुरंत बाद का है, जिसमें कांग्रेस के 5 सदस्यों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन सभी का आरोप था कि रैली के दौरान राहुल गांधी ने उन्हें सम्मान नहीं दिया। वहीं इस इस्तीफे को अब बीजेपी भुनाने की पूरी कोशिश करेगी।
पार्टी से इस्तीफा देने वालों में वापी शहर महामंत्री रश्मि शाह, जिला माइनॉरिटी कमिटी के उपप्रमुख प्रदीप शाह, राजेश जैसवाल, खलील गोडाल और कांग्रेस माइनॉरिटी प्रमुख पिरु मकरानी शामिल हैं।
हालांकि अभी तक प्रदेश कांग्रेस ने इनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है लेकिन अगर ऐसा होता है तो कांग्रेस के लिए यह बड़ा नुकसान होगा।
भाजपा में शामिल हुए दीदी के सारथी, बोले- पीएम मोदी के मार्गदर्शन में काम करना मेरा सौभाग्य
बता दें कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गुजरात दौरे का आज आखिरी दिन है।
वहीं इससे पहले राहुल गांधी ने पारदी की रैली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने सारा पैसा 5-7 उद्योगपतियों को दे दिया। उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता को अब तक कोई भी फायदा नहीं हुआ।
बता दें कि रैली को संबोधित करने के बाद राहुल ने किसानों से भी मुलाकात की।
वहीं राहुल गांधी ने गुरुवार को वलसाड की रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि गुजरात का सच और बीजेपी का सच दो अलग चीजें हैं, बीजेपी का सच सूट-बूट वालों की यारी का है।
अब डिस्टेंस लर्निंग से नहीं हो पाएंगे टेक्निकल कोर्स, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
उन्होंने कहा कि पाटीदार युवकों और उना के दलितों को मिलने वाली लाठी गुजरात का सच है।
राजनीतिक महासंग्राम का होगा आगाज़
गुजरात में दो चरण में चुनाव होने हैं। पहले चरण में 89 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा। जबकि वोट 9 दिसंबर को डाले जाएंगे। वहीं दूसरे चरण में 93 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा। वोट 14 दिसंबर को डाले जाएंगे। पहले फेज़ में 19 जिले में वोटिंग होगी, तो वहीं दूसरे फेज़ में 14 जिले में वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी।