अब डिस्टेंस लर्निंग से नहीं हो पाएंगे टेक्निकल कोर्स, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कॉरेस्पोन्डेन्स से होने वाले सभी टेक्निकल कोर्सेस पर रोक लगा दी है। सर्वोच्च न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए कहा कि अब किसी तरह के टेक्निकल कोर्स कॉरेस्पोन्डेन्स मोड से नहीं होंगे।
वहीं ओडिशा हाई कोर्ट के फैसले को खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि तकनीकि शिक्षा दूरस्थ पाठ्यक्रम और माध्यम से नहीं उपलब्ध कराया जा सकता है। बता दें कि इससे पहले ओडिशा हाई कोर्ट ने टेक्निकल कोर्सेज को कॉरेस्पोन्डेन्स मोड से कराने की मंजूरी दी थी।
कर्नाटक में ठप हुआ 40000 निजी अस्पतालों का कामकाज, डॉक्टरों ने की हड़ताल
सुप्रीम कोर्ट द्वारा मैनेजमेंट, फार्मेसी, इंजीनियरिंग, मेडिकल समेत कई ऐसे कोर्सेज जिसे टेक्निकल कोर्स कहा जाता है इनके कॉरेस्पोन्डेन्स मोड पर रोक लगा दी गई है।
देश के सामने आए लालू के संस्कार, शहजादे करते हैं लड़कियों के साथ शराब की पार्टी
कोर्ट ने इस मसले पर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के उस फैसले पर भी अपनी संतुष्टि जाहिर की है, जिसमें दो साल पहले कोर्ट ने कम्प्यूटर साइंस में दूरस्थ माध्यम से ली गई डिग्री को रेग्यूलर मोड में ली गई कम्प्यूटर साइंस की डिग्री को एक समान मानने से इनकार कर दिया था।