‘तुम्हारी सुलु’ के नए गाने में फिर दिखा विद्या का चुलबुला अंदाज
मुंबई। विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ का नया गाना लॉन्च हुआ है। नए गाने मनवा के बोल अच्छे है। नए गाने में भी विद्या बालन का चुलबुला अंदाज देखने को मिला है। कुछ दिन पहले ही फिल्म का चौथा पोस्टर लॉन्च हुआ था।
इससे पहले फिल्म के तीन पोस्टर सामने आ चुके हैं। दो गाने और ट्रेलर लॉनच हो चुके हैं। सभी में विद्या का ही जलवा रहा है। फिल्म के नए गाने ‘मनवा लाइक्स टु फलाई’ को शालमली खोलगोड़े ने गाया है। इसका म्यूजिक तनिष्क बाग्ची ने दिया है और बोल वायु ने लिखे हैं।
यह भी पढ़ें: Movie Review: पिछले सभी पार्ट का रिकॉर्ड तोड़ेगी थॉर, करेगी ताबडतोड़ कमाई
इसके अलावा फिल्म के दो गाने ‘बन जा मेरी रानी’ और ‘हवा 2.0’ आ चुके हैं। दोनों ही गानों को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। गानों के अलावा फिल्म का ट्रेलर और टीजर बहुत पसंद किया गया है।
बता दें, फिल्म के सबसे पहले पोस्टर में विद्या का चेहरा नहीं नजर आया था। पहले पोस्टर में विद्या के हाथों में ढेर सारे गिफ्ट हैम्पर दिखे थे, जिनसे उनका चेहरा ढका हुआ था।
यह भी पढ़ें: Movie Review: इत्तेफाक से भी मिस न करें क्लाइमैक्स
वहीं दूसरे पोस्टर में विद्या एका लुक रिवील हुआ था और तीसरे पोस्टर में विद्या मुंह में चम्मच दबाए दिखी थीं जिसपर नींबू रखा हुआ था मानों वह किसी दौड़ का हिस्सा हों। अब फिल्म का चौथा पोस्टर आ गया है। इसमें विद्या के एक हाथ में सब्जी का झोला, दूसरे हाथ में हैंडबैग और ढेर सारे गुब्बारे हैं। उनका एक पैर हवा में है और दूसरा जमीन पर। सुरेश त्रिवेणी द्वारा डायरेक्ट यह 17 नवंबर को रिलीज होने वाली है।
A song that will give you wings! Here’s #ManvaLikesToFly from #TumhariSulu! @TSeries @EllipsisEntt https://t.co/SR0su2dSLr
— vidya balan (@vidya_balan) November 3, 2017