Movie Review: इत्‍तेफाक से भी मिस न करें क्‍लाइमैक्‍स

इत्‍तेफाकमुंबई। बॉलीवुड फिल्‍मों में रिमेक का सिलसिला काफी पुराना है। फिर चाहे किसी दूसरी भाषा की फिल्‍म का रिमेक बने या खुद बॉलीवुड की किसी सुपरहिट फिल्‍म का रिमेक हो। जहां पिछले महीने जुड़वा का रिमेक लेकर जुड़वा 2 आई थी। वहीं आज इत्‍तेफाक रिलीज हुई है। सिद्धार्थ मल्‍होत्रा, सोनाक्षी सिन्‍हा और अक्षय खन्‍ना स्‍टारर यह फिल्‍म साल 1969 की ‘इत्‍तेफाक’ की रिमेक है।

रिमेक बनना तो आम बात है लेकिन कहानी में ट्विस्‍ट ये है कि इस ‘इत्‍तेफाक’ को दिलचस्‍प और मजेदार बनाने के लिए फिल्म की कहानी और इसके ससपेंस में बदलाव किया गया है। फिल्‍म की कहानी डबल मर्डर केस पर आधारित है जिसके कातिल के बारे में पता करना बहुत मुश्‍किल भरा काम है। इस ससपेंस थ्रिलर फिल्‍म में जहां 2 खून हुए हैं वहीं इसकी 2 संदिग्‍द्ध और 2 कहानियां भी हैं।

कहानी में एक रात विक्रम सेठी (सिद्धार्थ मल्‍होत्रा) की पत्‍नी कैथरीन और माया (सोनाक्षी सिन्‍हा) के पति शेखर का कत्‍ल हो जाता है। पुलिस ऑफिसर देव इस केस की तहकीकात शुरू करते हैं। देव उस रात के बारे में विक्रम और माया से अलग अलग पूछताछ करते हैं। दोनों ही उस रात की अलग अलग कहानी सुनाते हैं। दोनों की कहानियां सुनने में तो सच्‍ची लगती हैं लेकिन उनमें से एक झूठ बोल रहा होता है। वहीं इस केस में एक और मोड़ तब आता है जब विक्रम कहता है कि उस रात वहां कोई और भी मौजूद था। ‘कातिल कौन है?’ इस ससपेंस से पर्दा तभी उठेगा जब आप फिल्‍म देखेंगे।

भले ही फिल्म का ज्‍यादा प्रोमोशन नहीं किया गया है लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस से लेकर प्रोमोशनल वीडियोज में फिल्‍म का क्‍लाइमैक्‍स लीक न करने की गुजारिश की गई है। बता दें फिल्म का क्‍लामैक्‍स ही पूरी फिल्‍म की जान है। फिल्‍म का क्‍लामैक्‍स दर्शकों को जोड़े रखने में पूरी तरह कामयाब रहा है।

यह भी पढ़ें: ‘2.0’ के नए पोस्टर में सामने आया अक्षय का डरावना लुक

रिलीज से पहले फिल्‍म का एक ही गाना सामने आया है। फिल्‍म के इकलौते गाने ‘रात बाकी’ को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है। यह गाना लोगों के पसंदीदा ट्रैक लिस्ट का हिस्सा बन चुका है। इस फिल्म को बी।आर। चोपड़ा के पोते अभय चोपड़ा ने डायरेक्‍ट किया है। अभय अपने परिवार के काम को बखूबी आगे बढ़ा रहे हैं। डायरेक्‍शन के सिलसिले में अभय का काम उम्‍दा है।

यह भी पढ़ें: असफलता के बाद जेनिफर लोपेज का खुद पर से टूटा भरोसा

सिर्फ कहानी और डायरेक्‍शन ही नहीं फिल्म में तीनों स्‍टार्स की एक्‍टिंग भी दिल जीत लेती है। सिद्धार्थ, सोनाक्षी के अलावा अक्षय की दमदार परफॉर्मेंस फिल्‍म को फुल पैसा वसूल बनाती है। इस फिल्म को प्रोड्यूस करने के लिए करण जौहर और शाहरुख खान साथ आए है। इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्‍शन और रेड चि‍लीज एंटरटेनमेंट ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।

स्टार- 3

सस्‍पेंस थ्रिलर फिल्‍म का मजा लेने के लिए सिनेमाघर का रुख कर सकते हैं।

LIVE TV