आधार की संवैधानिक वैधता को चैलेंज, सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई

आधारनई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट आधार कार्ड की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर आज दिन शुक्रवार को सुनवाई करेगा। इस याचिका में कहा गया है कि यह कानून निजता के अधिकार का उल्लंघन करता है। इसकी बायोमेट्रिक प्रणाली ठीक से काम नहीं कर रही है।

जिसपर जस्टिस जे चेलमेश्वर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने बृहस्पतिवार को कर्नाटक निवासी मैथ्यू थॉमस की याचिका पर सुनवाई करने का फैसला किया। मैथ्यू के वकील ने कहा कि इसी तरह की याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होने वाली है, इसके मद्देनजर उनकी याचिका पर भी अविलंब सुनवाई होनी चाहिए।

खंडपीठ ने इस दलील को स्वीकार कर लिया। गौरतलब है कि 30 अक्तूबर को चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने आधार से संबंधित सभी याचिकाओं पर सुनवाई के लिए संविधान पीठ गठित करने का फैसला किया है।

पेटीएम ने लांच किया नया ‘इनबॉक्स’ सेक्शन

टाटा कैपिटल ने आधार-आधारित ई-केवाईसी प्लेटफॉर्म किया लांच

LIVE TV