Video: करण और शाहरुख ने शुरू की मुहिम, एकजुट हुई इंडस्‍ट्री

करण और शाहरुखमुंबई। सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और सोनाक्षी सिन्‍हा की अपकमिंग फिल्म इत्‍तेफाक 2 दिन बाद रिलीज होने वाली है। अबतक फिल्म का ट्रेलर, कई पोस्टर  और क गाना लॉन्‍च हो चुका है। सस्‍पेंस थ्र‍िलर फिल्म होने की वजह से फिल्म के प्रोड्यूर्स करण और शाहरुख डरे हुए हैं। धर्मा प्रोडक्‍शन और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की ओर से #SayNoToSpoilers नाम से एक मुहिम चलाई गई है।

शुरुआती दौर में इस मुहित को केवल फिल्म की स्‍टार कास्‍ट और प्रोड्यूसर्स सपोर्ट करते हुए नजर आए थे। अब इस मुहिम को इंडस्‍ट्री के बाकी स्‍टार्स भी सपोर्ट कर रहे हैं। #SayNoToSpoilers को सपोर्ट करते हुए अबतक कई वीडियो सामने आ चुके हैं। अक्षय कुमार, इरफान खान, पार्वती, कृति सैनन, अनुष्‍का शर्मा, जूही चावला, पूनम ढिल्‍लों सहित कई स्‍टार्स के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर छाया सेलिब्रिटीज का हैलोवीन लुक, देखें तस्‍वीरें

यह भी पढ़ें: एकता और तुषार की दो अलग तस्‍वीरें बयां कर रही कहानियां

इन वीडियोज में सभी स्‍टार्स ने दर्शकों से गुजारिश की है कि फिल्म देखने के बाद इसका सस्‍पेंस लीक न करें। खुद भी फिल्‍म का मजा लें और दूसरों को भी इसका मजा लेने दें। इस मुहिम को इरफान खान और पार्वती ने काफी इनोवेटिव तरीके से सपोर्ट किया है। तस्‍वीर और कैप्‍शन के जरिए उन्‍होंने अपनी फिल्म ‘करीब करीब सिंगल’ और सिद्धार्थ और सोनाक्षी की फिल्‍म ‘इत्‍तेफाक’ दोनों का प्रमोशन करते हुए स्‍पॉलर लीक न करने की गुजारिश की है।

 

 

 

 

 

 

 

#Repost @iamjuhichawla (@get_repost) ・・・ ?? #IttefaqThisFriday and #SayNoToSpoilers

A post shared by Red Chillies Entertainment (@redchilliesent) on Nov 1, 2017 at 12:11am PDT

 

 

 

 

#Repost @iamsrk (@get_repost) ・・・ When you give out a spoiler, you become one! #SayNoToSpoilers and watch #IttefaqThisFriday

A post shared by Red Chillies Entertainment (@redchilliesent) on Oct 30, 2017 at 1:52am PDT

 

@karanjohar gives out gossip, not spoilers! Watch #IttefaqThisFriday and #SayNoToSpoilers. #IttefaqNov3 #KaranJohar #Ittefaq

A post shared by Red Chillies Entertainment (@redchilliesent) on Oct 30, 2017 at 4:18am PDT

LIVE TV