रेलवे 5 साल में 9750 अरब रुपए निवेश कर देगा 10 लाख नौकरियां: पीयूष गोयल
नई दिल्ली। गोयल ने रेलवे को 5 साल में बदलने और दस लाख नौकरियां देने का दावा किया है। उन्होंने कहा इसके लिए रेलवे 150 अरब डॉलर [करीब 9,750 अरब रुपए] के निवेश की योजना बना रहा है। जिससे पांच साल में 10 लाख नौकरियों का सृजन होगा।
कैबिनेट के पिछले फेरबदल में रेल मंत्रालय का कामकाज संभालने वाले गोयल ने यह भी कहा कि वह रेलवे को एक ‘नई दिशा’ देने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा-‘अगले पांच सालों में रेल वे 150 अरब डॉलर [9,750 अरब रुपए] तक निवेश करने की तैयारी कर रहा है। इसे जब रोजगार में परिवर्तित किया जाएगा तो मैं देखता हूं कि इसके जरिए सिर्फ रेल वे सेक्टर में दस लाख रोजगार पैदा होंगे।’
गोयल ने कहा कि मंत्रालय दस साल के बजाय अब चार साल में ही रेल वे लाइनों के विद्युतीकरण के काम को पूरा करने में जुटा हुआ है। घाटे में चल रहे रेल वे को इससे 30 फीसदी लागत कम करने में मदद मिलेगी। विद्युतीकरण से सालाना 10 हजार करोड रपए का ईधन बचेगा।
सुरक्षा कारणों से जेट एयरवेज विमान की अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग