राम मंदिर मामले में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की दो टूक, ‘ठोस फार्मूला’ आने पर ही बातचीत संभव

राम मंदिर मामलानई दिल्ली। लाख कोशिशों के बाद भी राम मंदिर मामला अधर में लटका हुआ है, जिसका अभी तक कोई भी हल निकलता नहीं जान पड़ रहा है। अदालत से बाहर रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद विवाद को सुलझाने के लिए आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर की ओर से मध्यस्थता की पेशकश की गई। इस पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने किसी ‘ठोस फार्मूले’ के आने पर ही बातचीत करने की बात कही।

ताज महल हमारी विरासत, इसे सुरक्षित व स्वच्छ रखना सभी देशवासियों का कर्तव्य : पीएम मोदी

खबरों के मुताबिक़ पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना खलीलुर रहमान सज्जाद नोमानी ने कहा, ‘‘कई बार बातचीत हो चुकी है, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। हम हवा में कोई बातचीत नहीं करना चाहते। अगर हमारे सामने आधिकारिक तौर पर कोई ठोस फार्मूला पेश किया जाता है तो बोर्ड बातचीत को लेकर गौर करेगा। हम यह नहीं कर रहे हैं कि हम बातचीत नहीं करना चाहते, लेकिन कोई ठोस फार्मूला हो तो हम कुछ कहें।’’

बता दें ‘आर्ट ऑफ लीविंग’ के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने शनिवार को मध्यस्थता की पेशकश करते हुए कहा, ‘‘दोनों समुदायों को एक मंच की जरूरत है जहां वे भाईचारे के साथ इस मुद्दे पर चर्चा कर सकें और सौहार्द दिखा सकें। अब परिस्थितियां बदल चुकी हैं और लोग शांति चाहते हैं।’’

दरअसल, बीते छह अक्टूबर को पर्सनल लॉ बोर्ड से जुड़े मुफ्ती एजाज अरशद कासमी बेंगलुरू में श्री श्री आश्रम गए थे और इसके बाद मीडिया के एक हिस्से में ऐसी खबरें आईं कि श्री श्री ने बोर्ड से बातचीत के लिए संपर्क किया है।

पाकिस्तानियों की भाषा बोलती है कांग्रेस, जवानों का करती है अपमान

हालांकि कासमी ने कहा कि ‘आर्ट ऑफ लीविंग’ के आश्रम के उनके दौरे से बोर्ड का कोई लेनादेना नहीं हैं। कासमी ने कहा, ‘‘मैं और कुछ अन्य लोग निजी हैसियत से वहां गए थे और इसे बोर्ड से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए।’’

उधर, बोर्ड के एक अन्य प्रमुख सदस्य कमाल फारूकी ने कहा कि ‘ठोस प्रस्ताव’ आने पर ही बातचीत हो सकती है।

उन्होंने कहा, ‘‘मध्यस्थता के संदर्भ में निजी तौर पर यह राय है कि मध्यस्थता में विभिन्न धर्मों के लोग होने चाहिए।’’

फारूकी ने कहा, ‘‘बातचीत एकतरफा नहीं हो सकती। बातचीत के लिए कोई ठोस प्रस्ताव होना चाहिए और कोई पूर्व शर्त नहीं होनी चाहिए। अगर हमारे पास आधिकारिक रूप से कोई ठोस प्रस्ताव आता है तो हम विचार करेंगे।’’

देखें वीडियो :-

https://youtu.be/umKEg6OkmZY

LIVE TV