‘बापू का सपना साकार करना है, तो दलित की बेटी से शादी करें राहुल गांधी’
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने पर जितनी व्याकुलता नज़र आ रही है उतनी ही चर्चा उनके शादी को लेकर भी हो रही है लेकिन विवाह के इस सवाल को केंद्रीय मंत्री ने एक नया मोड़ दे दिया।
रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया के नेता रामदास अठावले ने राहुल गांधी को किसी दलित लड़की से शादी करने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का सपना साकार करने के लिए राहुल गांधी को किसी दलित लड़की से शादी करनी चाहिए।
केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री ने कहा, ‘राहुल पप्पू भी नहीं रहे और न ही अप्पू।’ उन्होंने कहा कि मेरी ख्वाइश है कि राहुल गांधी अच्छे नेता बनें।
‘कट्टरता को थामना बेहद जरूरी, वरना कश्मीर को सीरिया बनने में देर नहीं’
अठावले के मुताबिक राहुल गांधी कभी-कभी दलितों के घर भी खाना खाते है, उनको मेरी यह सलाह है कि उन्हें किसी दलित लड़की से शादी करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमारे समाज मे उनके लायक पढ़ी लिखी और काबिल लड़कियों की कमी नहीं है, बस उनके हां करने की जरूरत है।
जातीय व्यवस्था पर अठावले ने कहा कि अगर इसे जड़ से मिटाना है तो उन्हें (राहुल गांधी) इंटरकास्ट मैरेज करना चाहिए, जैसे मैंने ब्राम्हण लड़की से शादी की है।
बता दें इससे पहले बॉक्सर विजेन्दर सिंह ने भी राहुल से सवाल कर चुके हैं कि आप शादी करके पीएम बनेंगे या पहले शादी करेंगे?
इस पर राहुल ने कहा, ‘मैं किस्मत पर विश्वास रखता हूं, जब होगी तब होगी’।