पटेल आरक्षण को लेकर हार्दिक का कांग्रेस को अल्टीमेटम, बोले- क्लियर करो नहीं तो शाह की रैली जैसा होगा हाल
अहमदाबाद। गुजरात का विधानसभा चुनाव भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के लिए टेढ़ी खीर साबित होता दिख रहा है। इन दिनों राजनीतिक गलियारों में केवल गुजरात चुनाव की चर्चा ज़ोरों-शोरों पर है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने पाटीदारों को साधने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन अब वही लोकलुभावन वादे उनके लिए मुसीबत बन गए हैं।
बता दें कि पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस की तरफ गूगली फेंकते हुए कहा है कि कांग्रेस बताये कि वो पाटीदारों को आरक्षण कैसे देगी।
दिवाली मिलन समारोह में बोले पीएम मोदी, कहा- लोकतंत्र की कमी पर होनी चाहिए चर्चा
उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर अपना स्टैंड क्लियर कर दे नहीं तो सूरत में अमित शाह जैसा मामला होगा।
बता दें कि सूरत में अमित शाह की रैली में पाटीदारों ने जमकर हंगामा मचाया था। कुर्सियां उठाकर फेंक दी थी और शाह के विरोध में नारेबाजी भी की थी।
सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को हार्दिक पटेल के अहमदाबाद में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की खबर आई थी, लेकिन पाटीदार नेता ने इसे खारिज कर दिया।
छत्तीसगढ़ : पत्रकार वर्मा के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर गिरी गाज, CD विवाद को लेकर दर्ज हुई FIR
होटल के सीसीटीवी फुटेज पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा था कि एक पांच सितारा होटल का सीसीटीवी फुटेज लीक कैसे हो सकता है?
बता दें हार्दिक ने ट्वीट कर कहा कि मैंने राहुल गांधी से मुलाकात नहीं की है, लेकिन मैं जब भी राहुल गांधी से मिलूंगा, पूरे हिंदुस्तान के सामने घोषणा करके मिलूंगा। उन्होंने कहा, ‘मैं उनके अगले गुजरात दौरे के दौरान मिलूंगा।‘