गुस्साए किसानों ने जलाई गन्ने की ‘होली’, कहा- सरकार ने किया भद्दा मजाक

गुस्साए किसानोंलखनऊ।  उत्तर प्रदेश विधानसभा के सामने शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में सैकड़ों गुस्साए किसानों ने गन्ना समर्थन मूल्य को बढ़ाने की मांग को लेकर गन्ने की होली जलाई। किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार ने अपना वादा नहीं निभाया, तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें:- योगी सरकार ने किया वृंदावन-बरसाना को पवित्र तीर्थस्थल घोषित, मांस-मदिरा बेचना होगा अपराध

किसानों का कहना था कि सरकार ने मात्र 10 रुपये प्रति क्विंटल मूल्य वृद्धि कर उनके साथ भद्दा मजाक किया है। सरकार ने अपने संकल्प पत्र में गन्ना का समर्थन मूल्य 450 रुपये प्रति क्विंटल करने का वादा किया था। लेकिन सरकार ने समर्थन मूल्य को 10 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 325 रुपये ही किया है। यह उनके साथ धोखा है।

किसानों का कहना था कि अगर सरकार ने उनकी बात नहीं मानी तो आने वाले 2019 के लोकसभा चुनावों में उनको इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें:- बांदा में शर्मसार हुई इंसानियत, विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी फरार

गन्ने के साथ-साथ किसानों ने आलू और धान के समर्थन मूल्य को भी बढ़ाने की मांग की है।

इस दौरान विरोध प्रदर्शन को देखते हुए विधानसभा के सामने भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था।

देखें वीडियो:-

LIVE TV