भारत को मिलने वाले अमेरिकी ड्रोन से घबराया पाकिस्तान, कहा- और बढ़ेगा सैन्य टकराव

अमेरिकी ड्रोनइस्लामाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देश की कमान संभालने के बाद से विदेश नीति पर काफी जोर दिया जा रहा है। जिसके चलते भारत और अमेरिका के रिश्तों ने नया आयाम हासिल किया है। अमेरिका भी लगातार भारत से रिश्तों को मजबूत करते हुए सामरिक रूप से सशक्त बनाने वाले अत्याधुनिक हथियार देने में पहले जैसी कोई रोक-टोक नहीं कर रहा है। लेकिन ये बात शायद हिंदुस्तान के दुश्मनों को देखी नहीं जा रही है।

पाकिस्तानी सेना ने मार गिराया भारतीय ड्रोन, उमर अब्दुल्ला ने उड़ाया मजाक

दरअसल अमेरिका भारतीय वायुसेना के लिए अत्याधुनिक सशस्त्र ड्रोन देने पर विचार कर रहा है। हालांकि पाकिस्तान ने अमेरिका के इस फैसले पर अभी से ही विरोध जताना शुरू कर दिया है।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया का कहना है कि भारत को ड्रोन दिए जाने के बाद सैन्य दुस्साहस की घटनाएं और फिर क्षेत्र में टकराव की आशंका बढ़ सकती है। उनका कहना है कि सीमित सैन्य अभियानों को लेकर गैरजिम्मेदाराना रुख रखने वाले इसका गलत प्रयोग कर सकते है।

जकारिया ने कहा कि पाकिस्तान ने लगातार कहा है कि क्षेत्रीय स्थिरता को बनाये रखने के लिए किसी भी अंतरराष्ट्रीय हथियार स्थानांतरण में मौलिक विचार बिंदु होना चाहिए।

जकारिया ने मांग करते हुए कहा कि सशस्त्र ड्रोनों के किसी भी स्थानांतरण का मिसाइल प्रौद्योगिकी नियंत्रण व्यवस्था (एमटीसीआर) सहित बहुपक्षीय निर्यात नियंत्रण व्यवस्थाओं के दिशा-निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में करीब से परीक्षण होना चाहिए।

संभावित परमाणु हमले पर व्यापक सैन्य कार्रवाई की जाएगी : जेम्स मैटिस

हाल ही में अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन के इस्लामाबाद दौरे पर थे जिसको लेकर जकारिया ने कहा कि अमेरिका ने यह माना है कि पाकिस्तान की दो ऐसी सीमाएं है जहां हमेशा तनाव बना रहता है। जिसके लिए अमेरिका दक्षिण एशिया रणनीति के तहत इन मुद्दों का हल निकलेगा।

नफीस जकारिया का कहना हैं कि भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों के खिलाफ पाकिस्तान नहीं है, लेकिन पाकिस्तान को धमकाने के एजेंडा पर ये संभव नहीं हो सकता है।

LIVE TV