पाकिस्तानी सेना ने मार गिराया भारतीय ड्रोन, उमर अब्दुल्ला ने उड़ाया मजाक

भारतीय जासूसी ड्रोनइस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि उसने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक भारतीय जासूसी ड्रोन को मार गिराया है। इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक आसिफ गफूर ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, ” राखचिकरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार जासूसी कर रहे भारतीय क्वाडकॉप्टर को पाकिस्तानी सेना के निशानेबाजों ने मार गिराया।”

यह भी पढ़ें : संभावित परमाणु हमले पर व्यापक सैन्य कार्रवाई की जाएगी : जेम्स मैटिस

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक आईएसपीआर अध्यक्ष ने ड्रोन के मलबे की तस्वीरें भी ट्वीट की हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने उसे जब्त कर लिया है।

वहीं दूसरी ओर इस हास्यास्पद दावे का मजाक उड़ाते हुए जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा है कि ऐसे खि‍लौने उनके पास भी हैं और पाकिस्तानी सेना में किसी को उसे गिराकर प्रमोशन चाहिए तो वह उसे पाकिस्तान उड़ाकर भेज सकते हैं।

इस मामले से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है कि मानव रहित वाहन (यूएवी) नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान में कितनी दूरी तक गया था।

यह भी पढ़ें : हौती विद्रोहियों ने सऊदी गठबंधन सेना का लड़ाकू विमान मार गिराया

इससे पहले 19 नवंबर 2016 को इसी सेक्टर में एक यूएवी को नष्ट कर दिया गया था, जो पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में करीब 60 मीटर तक चला गया था।

LIVE TV