राहुल के निशाने पर पीएम मोदी, बोले- GST है गब्बर सिंह टैक्स… ये कमाई मुझे दे दे!
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा सरकार को निशाने पर लेते हुए जीएसटी पर अपनी मंशा जाहिर की। उन्होंने कहा की जिस जीएसटी को भाजपा सरकार में जारी किया गया, वो कांग्रेस की देन है। लेकिन भाजपा ने इसे लागू करने के दौरान इसे अपने ढंग से पेश किया। इससे देश को नुकसान हो रहा है।
राहुल ने कहा, “कांग्रेस पार्टी इसे पूरे देश में एक टैक्स की कॉन्सेप्ट के तहत लायी थी। इसे सरल रखना चाहती थी। 18% की लिमिट में। पर इनकी जो जीएसटी है वह जीएसटी यानी ‘गब्बर सिंह टैक्स’ है।”
राहुल के GST तंज पर पेट्रोलियम मंत्री का पलटवार, जूतों के माध्यम से दिया गजब एक्सप्लेनेशन
साल 1975 में आई रमेश सिप्पी की फिल्म शोले के पापुलर कैरेक्टर गब्बर सिंह का डायलाग – ‘ये हाथ मुझे दे दो ठाकुर’ का इस्तेमाल करते हुए राहुल ने जीएसटी के साथ इसकी तुलना करते हुए बड़े ही मजाकिया लहजे में कहा कि ये कमाई मुझे दे दे।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर समझाया कि कांग्रेस के और मोदी सरकार के जीएसटी में क्या फर्क है। उन्होंने बताया- “कांग्रेस जीएसटी = जेन्यूइन सिम्पल टैक्स। मोदीजी जीएसटी = गब्बर सिंह टैक्स = ये कमाई मुझे दे दे।”
इतना ही नहीं राहुल ने कहा कि मोदी जी ने देश पर पहले नोटबंदी की कुल्हाडी चला कर इकोनॉमी को चौपट कर दिया और फिर दूसरी कुल्हाडी जीएसटी की चला दी।
नोटबंदी : 8 नवंबर को काले दिन के रूप में मनाएगा विपक्ष
उन्होंने कहा, “हमने उन्हें इसे सरल रखने की गुजारिश की थी और इसे धीरे से लागू करने को कहा था। मै अब भी कह रहा हूं 28% की लिमिट, महीने में तीन फार्म भरने वाली इस जीएसटी को बदलना पडेगा। इसे सरल बनाना पडेगा। यह करना ही पडेगा नहीं तो देश को जबर्दस्त नुकसान होगा।”
देखें वीडियो :-