राहुल के GST तंज पर पेट्रोलियम मंत्री का पलटवार, जूतों के माध्यम से दिया गजब एक्सप्लेनेशन

पेट्रोलियम मंत्रीइंदौर। राहुल गांधी के भाजपा को निशाने पर लेने और जीएसटी को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ कहने वाले विवादित बयान पर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पलटवार किया। उन्होंने राहुल द्वारा की गई टिप्पणी को असभ्य करार दिया साथ ही अपने लहजे में जीएसटी को समझाने की कोशिश की। गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) पर जारी बयानबाजी के बीच पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसकी तुलना नए जूतों से कर दी।

ख़बरों के मुताबिक़ मंगलवार को एक प्रोग्राम में शामिल होने इंदौर आए प्रधान ने कहा, ”नया जूता भी तीन दिन काटता है, फिर चौथे दिन सैटल होता है। ऐसे ही जीएसटी भी कुछ दिनों में बिजनेस फील्ड का हिस्सा बन जाएगा।”

नोटबंदी : 8 नवंबर को काले दिन के रूप में मनाएगा विपक्ष

इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के जीएसटी को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ कहने को असभ्य बताया। साथ कामना की भगवान राहुल को सद्बुद्धि दे…

बता दें सोमवार को गुजरात की चुनावी रैली में राहुल ने कहा था कि जीएसटी को कांग्रेस सरकार लाई थी। इसे सरल टैक्स के रूप लागू करना चाहती थी।

18% की लिमिट में, लेकिन मोदी सरकार ने जिस अंदाज से जीएसटी को लागू किया है। उससे यह ‘गब्बर सिंह टैक्स’ बन गया है। इससे देश को नुकसान हो रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि मोदी जी ने देश पर पहले ही नोटबंदी की कुल्हाड़ी चलाकर इकोनॉमी को चौपट कर दिया था और दूसरी कुल्हाड़ी जीएसटी की चला दी।

राहुल ने कहा, “हमने उन्हें इसे सरल रखने की गुजारिश की थी और इसे धीरे से लागू करने को कहा था। मैं अब भी कह रहा हूं 28% की लिमिट और महीने में 3 फार्म भरने वाले इस सिस्टम को बदलना पड़ेगा।”

पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि पहले देश में सिर्फ 3% लोग टैक्स चुकाते थे। अब इनकी संख्या बढ़ी है। टैक्स सिस्टम को आसान करने और टैक्स नेट का दायरा बढ़ने की जरूरत थी।

राहुल से मुलाकात पर हार्दिक ने दी सफाई, कहा- जब मिलूंगा तो बता के जाऊँगा

पेट्रोल-डीजल पर जीएसटी लागू करने के मामले में उन्होंने राज्यों से चर्चा करने की बात कही।

प्रधान ने स्किल इंडिया पर कहा, ”जो लोग तीन पीढ़ियों से देश की सत्ता में थे। अब बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। स्किल इंडिया से आम लोगों को रोजगार शुरू करने में मदद मिली है।”

बता दें कि आईसीआईसीआई बैंक के प्रोग्राम में धर्मेंद्र प्रधान के साथ मध्य प्रदेश की स्पोर्ट्स मिनिस्टर यशोधरा राजे सिंधिया और बैंक की चेयरपर्सन चंदा कोचर भी मौजूद थीं।

देखें वीडियो :-

LIVE TV