
नई दिल्ली। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की मां रजनी जावड़ेकर का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके परिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी।
जावड़ेकर की मां का दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मंगलवार सुबह लगभग नौ बजे निधन हुआ. निगमबोध घाट पर मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
वह 92 वर्ष की थीं और उनके दो बेटे और एक बेटी हैं। वह महाराष्ट्र के रायगढ़ और पुणे जिलों में जिला परिषद स्कूलों में प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका थीं।