मोदी को सुरक्षा की कीमत पर पाकिस्तान से कोई सौदा मंजूर नहीं : US अधिकारी

मोदी कोनई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी का कहना है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ शांति कायम रखना चाहते है, लेकिन वो कोई ऐसे कदम नहीं उठाना चाहते जिससे उनके देश की सुरक्षा खतरे में पड़ जाए। इस अधिकारी का कहना है कि पाकिस्तान को भारत से कारोबार संबंधी भरोसा हासिल करना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

गुजरात चुनाव की तारीखों में देरी से निर्वाचन आयोग की विश्वसनीयता पर उठेंगे सवाल: शरद यादव

खबर के मुताबिक विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन अगले सप्ताह भारत और पाकिस्तान की पहली यात्रा करने जा रहे है। ऐसे में अधिकारी उन सवालों का जवाब दे रहे थे कि पाकिस्तान के साथ शांति और स्थिरता कायम करने के लिए भारत क्या कर सकता है?

एक अधिकारी ने अपना नाम न बताने की शर्त पर बताया कि हर किसी को यह स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री मोदी क्षेत्र में शांति चाहते हैं, लेकिन वह शांति कायम करने के लिए ऐसे कोई कदम नहीं उठा सकते जिससे उनकी सुरक्षा खतरे में पड़ती हो। इसलिए पाकिस्तान के साथ शांति वार्ता शुरू करना उनके फैसले पर निर्भर करता है।

स्वच्छ पर्यावरण सुनिश्चित करना अकेले उच्चतम न्यायालय की जिम्मेदारी नहीं : एसोचैम

इस अमेरिकी अधिकारी का कहना है कि पड़ोसी होने के नाते भारत और पाकिस्तान को बातचीत कर अपने सारे मतभेद सुलझा लेने चाहिए। क्योंकि हमारा मानना है कि ऐसे करके दोनों देश एक दूसरे से काफी कुछ सीख और समझ सकते हैं। इससे दोनों देशों का फायदा होगा और तेजी से विकास भी।

LIVE TV