
मुंबई। इस बार की दीवाली आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार रोशन कर रही है। हमेशा की तरह एक बार फिर मिस्टर परफेक्शनिष्ट एक परफेक्ट और जबरदस्त फिल्म लेकर आए हैं। आमिर की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ आज रिलीज हुई है।
2 घंटा 30 मिनट की इस फिल्म में आमिर खान के साथ दंगल फेम जायरा वसीम हैं। उनके अलावा मेहर विज, राज अरुण और तीर्थ शर्मा लीड किरदार में हैं। आमिर की बाकी फिल्मों की तरह ये फिल्म भी आपके दिल को छू जाएगी।
फिलम की कहानी एक 15 साल की लड़की इंसिया मलिक की है। इंसिया एक मुस्लिम परिवार से है। उसके मां-बाप के बीच रिश्ते अच्छे नहीं हैं। इन सबके बीच इंसिया के मन में गायिका बनने की ख्वाहिश जगती है लेकिन उसके अब्बू को उसका मिटार बजाना और गाना गाना मंजूर नहीं होता है। उसके अब्बू उसका गिटार तोड़ देते हैं।
इतना सब कुछ होने पर भी इंसिया अपनी ख्वाहिश का साथ नहीं छोड़ती है। वह बुर्का पहनकर गाना गाती है। साथ ही अपना खुद का यूट्यूब चैनल शुरू करती है। उसके हर एक गाने को काफी पसंद किया जाता है। वीडियो में चेहरा न दिखाने की वजह से उसका नाम सीक्रेट सुपरस्टार पड़ जाता है। उसके ख्वाहिशों को उड़ाने में उसकी मां और फ्लॉप म्यूजिक डायरेक्टर शक्ति कुमार मदद करते हैं।
यह भी पढ़ें: शंकर महादेवन अपने बेटों के साथ करेंगे दिवाली धमाका
यह भी पढ़ें: बेटी की वजह से चढ़ा मुन्ना भाई का पारा, मना करने के बावजूद सोशल मीडिया पर शेयर की…
आमिर खान की ये फिलम न केवल एक लड़की के ख्वाबों को पूरा करने के सफर को दर्शाती है बल्कि और भी बहुत कुछ बताती है। एक और जहां ये फिल्म एंटरटेनिंग स्टोरी दिखाती है वहीं कुछ सामाजिक मुद्दों से आघात भी करती है। अद्वैत चंदन द्वारा डायररेक्ट इस फिल्म में भ्रूण हत्या और घरेलु हिंसा जैसे मुद्दे उठाए गए हैं।
आमिर की फिल्म है तो एक्टिंग तो उम्दा होनी ही है। आमिर की संगत का असर ज़ायरा वसीम में नजर आने लगा है। फिल्म में जायरा की एक्टिंग काबिल-ए-तारीफ है। सिर्फ ये दो किरदार ही नहीं बाकी किरदारों ने भी अपनी पूरी जान झोंक कर रख दी है।
स्टार– 4
आज के दिन घर के काम से समय निकाल कर सीक्रेट सुपरस्टार सिनेमाघर जरूर जाएं।