फांसी के फंदे पर लटकी मिली 12वीं की छात्र, पुलिस जांच में जुटी

सुसाइडदेहरादून। सूबे की राजधानी में आत्मदाह का एक मामला सामने आया है। सोमवार की सुबह कंद्रीय विद्यालय आईआईपी की छात्र ने  सुसाइड नोट लिखकर घर में फांसी लगा ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के साथ सुसाइड नोट अपने कब्जें में लेकर मामले की तफतीश शुरू कर दी है। सुसाइड पर लिख मिला। मैं अपने कारण मर रही हूं.., केवल अपने कारण, सॉरी मम्मी एंड पापा। मेरी किस्मत में इतना ही जीना लिखा था।

जीएसटी सभी पार्टियों का सामूहिक फैसला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

सचिन पुंडीर जो मोहकमपुर चौकी प्रभारी हैं उन्होनें बताया कि गणोशपुर निवासी अंजलि नेगी पुत्री चंद सिंह नेगी (17) केवि आईआईपी में 12वीं कक्षा में पढ़ती थी। पुलिस के अनुसार परिजनों ने सोमवार सुबह पढ़ने के लिए अंजलि को उठाया। उठाने के बाद अंजली अपने कमरे के बाहर कुछ देर टहली और पढ़ने के लिए अंदर चली गई।

कुछ देर बाद परिजन कमरे में पहुंचे तो अंजलि पंखे के कुंडे से फंदे पर लटकी मिली। अंजलि को नीचे उतरा तो उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस सुसाइड नोट कमरे से मिला। एसआई पुंडीर का कहना है कि अंजलि के पिता चंद सिंह नगी आईटीबीपी में तैनात हैं। पुलिस के मुताबिक छात्र के मोबाइल की जांच करने के साथ ही परिजनों से मौत की वजह पूछी जाएगी।

भावांतर योजना किसानों के लिए सुरक्षा कवच : शिवराज सिंह चौहान

LIVE TV