आरुषि के माता-पिता जेल से रिहा होने बाद टेकेंगे माथा, जानिए कहां?
गाजियाबाद। आरुषि-हेमराज हत्याकांड में डासना जेल में बंद तलवार दंपती आज रिहा हुए तो अमृतसर जाएंगे। वहां स्वर्ण मंदिर में माथा टेकने के बाद वह अपने जीवन की नई शुरुआत करेंगे। इसके बाद वे अपने भाई के यहां दिल्ली में रहेंगे और एक भवन किराए पर लेकर अपने नए क्लीनिक की शुरुआत करेंगे। वे प्रत्येक माह डासना जेल में विजिट करेंगे। अमृतसर जाने वाली बात के बारे में उन्होंने जेल प्रशासन से भी चर्चा की है।
जेल सूत्रों की मानें तो डॉ. राजेश तलवार व डॉ. नूपुर ने राहत मिलने पर अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में माथा टेकने की मन्नत मांगी थी। सोमवार को रिहाई मिलने पर सबसे पहले वे दिल्ली स्थित अपने भाई के आवास पर जाएंगे। वहां से वे कार से मंगलवार सुबह अमृतसर के लिए रवाना होंगे।
शनिवार रात उन्होंने प्रोग्राम तय होने के बाद इस बारे में जेल प्रशासन से चर्चा की। तलवार दंपती व्यवस्थित होने के बाद दक्षिणी दिल्ली में भवन किराए पर लेकर क्लीनिक खोलेगा और नियमित प्रैक्टिस शुरू करेगा। रिहाई के बाद डा. राजेश तलवार अपने भाई दिनेश तलवार के मकान में ही रहेंगे।
कोई परिजन मिलने नहीं पहुंचा
रविवार को जेल में मिलाई का दिन होने के कारण संभावना थी कि उनका कोई परिजन व रिश्तेदार उनसे मिलने के लिए जेल पहुंचेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद तलवार दंपती डासना जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच रिहा होगी।