मेधावी लड़कियों को पीएम मोदी का तोहफा, 51 हजार का मिलेगा शादी शगुन

शादीनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लड़कियों के बीच उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक नया कदम उठाया है। मोदी सरकार ने शादी से पहले ग्रजुएट करने वाली मेधावी मुस्लिम लड़कियों को 51 हजार रुपये का विशेष उपहार देने का फैसला किया है।

खबरों के अनुसार, इस सिलसिले में मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा रखे गए प्रस्ताव को केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है।

शादी शगुन योजना का मकसद है कि अल्पसंख्यक समुदायों की लड़कियों के बीच उच्च शिक्षा को बढ़ावा देना है।

बिहार के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी, भरी महफिल में टाल दी नीतीश कुमार की मांग

जो छात्राएं मौलाना आज़ाद फाउण्डेशन द्वारा बेगम हज़रत महल स्कॉलरशिप ले रही हैं वो इसके लिए आवेदन कर सकती हैं।

अटल सरकार ने 2003 में अल्पसंख्यक लड़कियों को स्कॉलरशिप देने वाले स्कीम की शुरुआत की थी, लेकिन उस समय तक सिर्फ बारहवीं कक्षा तक के ही अल्पसंख्यक लड़कियों को वज़ीफा दिया जाता था।

अब पानी की ‘बर्बादी की फीस’ चुकाएगी जनता, मोदी सरकार कर रही तैयारी

साथ ही बता दें कि यह शादी शगुन की राशि मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा संचालित बेगम हजरत महल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पाने वाली से अलग होगी। इसके साथ ही शादी शगुन पाने वाली छात्राओं की माता-पिता की सालाना आय दो लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

वहीं मएईएफ के कोषाध्यक्ष शाकिर हुसैन अंसारी का कहना है कि मुस्लिम समाज के एक बड़े हिस्से में आज भी मुस्लिम बच्चियों को उच्च शिक्षा नहीं मिल पाती है, जिसकी सबसे बड़ी वजह आर्थिक तंगी है। हमारा मकसद बच्चियों और खासकर अभिभावकों को प्रोत्साहित करना है कि लड़कियां कम से कम स्नातक स्तर की पढ़ाई पूरी करें।

LIVE TV