बिहार के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी, भरी महफिल में टाल दी नीतीश कुमार की मांग

पीएम मोदीनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपनी एक दिवसीय बिहार यात्रा के लिए पटना पहुंच गए हैं। पीएम मोदी के पटना हवाईअड्डा पहुंचते ही बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया।

प्रधानमंत्री यहां से पटना विश्वविद्यालय शताब्दी समारोह में भाग लेने के लिए सीधे पटना साइंस कॉलेज परिसर पहुंचे।

अब पानी की ‘बर्बादी की फीस’ चुकाएगी जनता, मोदी सरकार कर रही तैयारी

इस कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पीएम मोदी पटना से करीब 90 किलोमीटर दूर मोकामा पंहुचे, जहां उन्होंने विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करने के बाद एक आमसभा को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी उनके साथ मंच साझा किया।

वहीं समारोह में नीतीश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाश उत्सव में हिस्सा लिया था, तभी यह बात हुई थी कि पीएम अलग से फिर पटना आएंगे। इसके साथ ही नीतीश ने पीएम से पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय यूनिवर्सिटी की मांग की और पीएम से कहा कि सभी आपसे उम्मीदें लगाए बैठे हैं।

जम्मू एवं कश्मीर में मुठभेड़ में 2 आतंकवादी ढेर

हालांकि समारोह में भाषण के दौरान प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार की इस मांग को टाल दिया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय बीते हुए कल की बात है। वह यहां कुछ नया देने के लिए आए हैं जो देश के विश्वविद्यालयों को आगे ले जाए और उन्हें ग्लोबल स्तर का बनाए।

इसके बाद पीएम ने 20 विश्वविद्यालयों को 10 करोड़ रुपये की मदद देने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि यह फंड 10 प्राइवेट यूनिवर्सिटी और 10 पब्लिक यूनिवर्सिटी को बांटा जाएगा।

LIVE TV