फेसबुक के लिए आपका दीवानापन कर देगा जिंदगी बर्बाद

फेसबुकनई दिल्ली। आज के समय में बच्‍चे से लेकर बुजुर्ग सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं। उन्‍हें भले ही सोशल मीडिया के बारे में ज्‍यादा जानकारी न हो लेकिन फेसबुक तो एक ऐसा प्‍लैटफॉर्म है जिससे हर कोई जुड़ा है। फेसबुक का क्रेज पहले केवल नौजवानों में देखा जाता था। अब इसका क्रेज बच्‍चों और बूढ़ों में भी बढ़ता जा रहा है।

यह भले ही लोगों को व्‍यस्‍त रखने और एंटरटेन करने का काम करती हों लेकिन ये मानसिक बिमारी की सबसे बड़ी जड़ है। कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी हुई एक रिसर्च के मुताबिक पोस्ट को लाइक करने से लेकर पोस्ट को लाइक करना आपकी मानसिक सेहत पर काफी प्रभाव डालता है।

रीसर्च के मुताबिक लगभग 5,200 लोगों पर तीन चरणों में अध्ययन किया गया है। इसमें 18 से 48 की उम्र वाले व्यक्ति शामिल थे।

यह भी पढ़ें: जाह्नवी नहीं इस बार खुशी की तस्‍वीरें मचा रहीं बवाल

रिसर्चर्स ने प्रतिभागियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को एक से 4 के पैमाने पर और उनकी जीवन से संतुष्टि की भावना को एक से 10 के पैमाने पर रखा। इसमें उन्‍होंने पाया कि फेसबुक पर ज्‍यादा से ज्‍यादा लाइक के चक्कर में लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है।

यह भी पढ़ें:  वाणी कपूर के लिए लड़ेंगे दो हीरो, ऋतिक और टाइगर आमने सामने

यसिर्फ लाइक ही नहीं फेसबुक वॉल पर बार-बार स्टेटस अपडेट करना मानसिक स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक होता है।

वक्‍त के साथ इन प्रॉब्‍लम बढ़ती जाती है। इसका इस्‍तेमाल मानसिक हालत को बद से बदतर बना सकता है।

रीसर्च के आंकड़े-

दुनिया में 35,00,00,000 लोग फेसबुक एडिक्शन डिस्ऑर्डर से ग्रसित हैं।

फेसबुक 3,00,00,000 डॉलर सिर्फ होस्टिंग पर खर्च करता है ।

6,00,000 के करीब हैकर्स अटैक होते हैं रोजाना फेसबुक पर।

अगर सर्वर डाउन हो जाए तो हर मिनट 25,000 डॉलर का नुकसान होगा।

LIVE TV