
मिर्जापुर। मिर्जापुर में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अपनी फरियाद लेकर पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे। जहां सीओ सदर बृजेश त्रिपाठी ने उनको थप्पड़ मारते हुए वहां से भगा दिया। इसके बाद अपने समर्थकों के साथ जिलाध्यक्ष एसपी ऑफिस पहुंचे लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।
HP फ्यूल स्टेशन पर मिलेगी एयरटेल पेमेंट्स बैंक के बैंकिंग प्वाइंट्स की सुविधा
दरअसल मध्यप्रदेश सिंगरौली की युवती पिछले पांच अक्टूबर से शहर कोतवाली से लापता है। कई दिनों से लापता इस युवती का मुकदमा पुलिस दर्ज नहीं कर रही थी। जिसकी फरियाद के लिए आम आदमी पार्टी के छात्र इकाई के जिलाध्यक्ष कुलदीप लापता लड़की के घरवालों और अपने समर्थकों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचा था।
इस दौरान कार्यालय में सैकड़ों महिलाओ का समूह प्रदर्शन कर रहा था जिलाध्यक्ष कुलदीप भी इन्हीं महिलाओ के बीच खड़ा हुआ था। अचानक किसी बात से नाराज सीओ सदर ने पहले उसे पकड़ कर खींच कर धक्का देते हुए कुलदीप को दो थप्पड़ मार दिए।
सीओ सदर बृजेश त्रिपाठी द्वारा थप्पड़ मारने का विरोध करते हुए युवक पुलिस कार्यालय में बैठ कर विरोध प्रदर्शन करने लगा। जिलाध्यक्ष कुलदीप का कहना था कि सीओ ने उसे बिना वजह थप्पड़ क्यो मारा? मामला बढ़ता देख एसपी आशीष तिवारी कुलदीप की समस्या सुनी और कार्यवाही का आश्वासन दिया।
तंत्र के मायाजाल में सिर कुचलकर दी गई आहूति, मंदिर के पीछे पड़ा मिला ‘देवी’ का शव
सीओ सदर बृजेश त्रिपाठी का कहना है कि कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रही महिलाओ को पुलिस मामले का ज्ञापन लेकर वापस भेज रही थी, लेकिन कुलदीप बार-बार महिलाओं को भड़काकर नारेबाजी करा रहा था। उसे ऐसा न करने से मना करने की वजह से हटाया गया था।
देखें वीडियो:-